सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का सामूहिक समापन 8 जुलाई को

अजमेर 1 जुलाई 2018। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से सम्पन्न 10 सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का सामूहिक समापन आगामी 8 जुलाई को प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर में आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी होगें, आर्शीवचन श्रद्धेय ब्रहमानन्द शास्त्री, सांई ओमप्रकाश शास्त्री व संत महात्मा देगें। उक्त निर्णय अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि कार्यक्रम प्रत्येक शिविर में तैयार हुये विद्यार्थियों की ओर से गीत, भजन, नाटक प्रस्तुत किया जायेगा जिसके संयोजक घनश्याम ठारवाणी भगत व सह-संयोजक हशू आसवाणी होगें। सांई ओमप्रकाश शास्त्री के साथ प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश मंत्री (युवा)मनीष ग्वालाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, खेमचन्द नारवाणी, कमलेश शर्मा, रमेश लख्याणी, जयकिशन हिरवाणी व के.जे. ज्ञानी ने कार्यक्रम रूपरेखा पर चर्चा की।
शिविर प्रभारियों को दी जिम्मेदारी –
अजयनगर के ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम पर रमेश वलीरामाणी, खियल मंगलाणी, पार्वती उद्यान शिविर के लिये राम केसवाणी, राजेश वाधवाणी, चन्द्रवरदाई नगर पर प्रवीण वाधवाणी, खूबचन्द भागचंदाणी, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के लिये श्रीमति रूकमणी वतवाणी, सुनील लालवाणी, वैशाली नगर के लिये होतचन्द मोरयाणी, प्रकाश जेठरा, सिन्धु भवन पंचशील नगर के लिये मुकेश आहूजा, पूजा तोलवाणी, धोला भाटा के लिये प्रकाश मंघनाणी, अशोक चिबराणी, झूलेलाल मन्दिर मदार के लिये श्रीमति पुष्पा साधवाणी, कंचन नगर दौराई के लिये अशोक कुमार व घनश्यामदास तैयारी करवाकर विद्यार्थियों की प्रस्तुति करवायेगें।
सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।
(रमेश वलीरामाणी)
प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!