ओ माय फ्रेंड गणेशा तु देना साथ हमेशा….

अजमेर ।”ओ माय फ्रेंड गणेशा तु देना साथ हमेशा” …..पर मीनू मनोविकास स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने शानदार नाट्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया ।
यह नाट्य प्रस्तुति यूनाइटेड अजमेर द्वारा आयोजित पर्यावरण मित्र गणेश उत्सव 2018 में आनासागर चौपाटी के पास जेटी पर दिव्यांग बच्चों ने दी । दिव्यांग बच्चों की आकर्षक भाव भंगिमाओ ने दर्शकों का मन मोह लिया । गणेश उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कला अंकुर के कलाकारों ने आई लव माय इंडिया , सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा पर डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में अजमेर की उभरती प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया गया उन्होंने भी अपनी प्रस्तुतियां दी ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व गणेश जी की आरती में युवा उद्योगपति श्री हेमंत भाटी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री शिव कुमार बंसल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम जी अग्रवाल, कुसुम शर्मा, राजस्थान असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं समाजसेवी श्री अजीत खान चीता, देहात कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष कपिल सारस्वत, एस एन माथुर अतिथि की हैसियत से उपस्थित थे ।
इस अवसर पर यूनाइटेड अजमेर की श्रीमती कीर्ति शर्मा पाठक रोहित छिपा संजय महेश्वरी,सीमा शर्मा,अलका भाटी ,राकेश धाबाई,मनीष चौरसिया,स्मिता भार्गव ,अनिता भार्गव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन आरजे अजय ने किया ।

error: Content is protected !!