केकड़ी क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में समागम में भाग लेंगे

केकड़ी:– 71वाँ विश्वस्तरीय संत समागम जो कि हरियाणा के भोड़वाल माजरी गांव 24,25,26 नवंबर 2018 को सतगुरु माता सुदीक्षा की छत्रछाया में होने जा रहा है।उसमें केकडी क्षेत्र से लगभग 200 भक्त गण भाग लेंगे।
केकड़ी मंडल प्रवक्ता राम चंद टहलानी ने बताया कि यह समागम संत निरंकारी मिशन की व्यक्तिगत जमीन जो कि लगभग 600 एकड़ जमीन है उस पर होने जा रहा है।इस समागम में केकड़ी सेअशोक रंगवानी के नेतृत्व में,टांकावास क्षेत्र से कालूराम निरंकारी के नेतृत्व में एवं गुलगांव क्षेत्र से गोपाल लाल के नेतृत्व में भक्त गण समागम में जाएंगे।इस समागम में विश्व भाईचारा प्यार नम्रता सहनशीलता सब जगह अमनचैन हो जैसे वाक्यों पर व्याख्यान होंगे।इस समागम के दौरान रेलवे विभाग ने अपनी समस्त रेलों को ग्राम भोडवाल माजरी 10 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक 2 मिनट का करने का आदेश जारी किया है एवं रेल में सफर करने वाले व्यक्ति को 50% तक छूट भी दी जा रही है। समागम में बाल प्रदर्शनी,निरंकारी प्रदर्शनी,कैंटीन,प्रकाशन स्टाल्स के साथ-साथ स्नानघर एवं शौचालय की पुख्ता व्यवस्था की गई है इस समागम में देश विदेश से लाखों व्यक्ति भक्ति गण भाग लेंगे

error: Content is protected !!