दिव्यांगो को किया मतदान के प्रति जागरूक

दिनांक 15 मार्च 2019 (अजमेर) राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास मे स्वीप प्रकोश्ठ अजमेर की टीम द्वारा वी.वी.पेट का प्रदर्षन विद्यालय केम्पस मे बूथ लगाकर किया । जिसमे युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने व सभी पुरूश, महिला, दिव्यांगजन 29 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान करवाने पर जानकारी दी ।

मतदान निर्भिक, भयमुक्त बिना लोभ-लालच, प्रलोभन के बिना करना तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा लाने व ले जाने के लिए व्हील चेयर व स्काउट गाइड, स्वयंसेवक आदि द्वारा सहयोग किया जायेगा । जिला परिशद स्वीप प्रभारी श्री नवरंग, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सैन ने वी.वी.पेट की जानकारी दी । दिव्यांगो को मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान जानकारी देकर किया । संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक द्वारा आभार व्यक्त किया गया । स्वीप कार्यक्रम मे मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थियो ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!