19 मार्च को बाइकर्स देंगे मतदान जागरूकता का संदेश

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्ययोजना तैयार
पूरे जिले में होंगे विविध कार्यक्रम, आमजन को मतदान कराना है प्राथमिकता

अजमेर, 15 मार्च। आगामी 29 अप्रेल को अजमेर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने के लिए आयोजित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिले के विभिन्न विभाग एवं इनसे जुड़े विशेषज्ञ लगातार आमजन के बीच रहकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगेंं। निर्वाचन विभाग का उद्देश्य जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। कार्यक्रम का शुभारम्भ आगामी 19 मार्च को बाईक रैली से होगा। इसके तहत 2 हजार बाइकर्स रैली निकाल मतदान जागरूकता का संदेश देंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने आज जिले में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान के लिए व्यक्तिगत संवाद एवं रैली आयोजित की जाएगी। इसी तरह वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसी तरह लघु फिल्मो का प्रसारण , नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी, कठपुतली शॉ, संकल्प पत्र, पोस्टर, पैम्पलेट, होर्डिंग, मेलो में फोटो प्रदर्शनी, ईवीएम व वीवीपेट से मतदान की जानकारी, आदर्श आचार संहिता की जानकारी, विशेष योग्यजनों को मतदान की शपथ आदि कार्यक्रम होंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शीतला, चेटीचण्ड, महावीर जयन्ती, गुड फ्राईडे, ईस्टर, रामनवमी, गणगौर, वैशाखी, होली, मेगा ट्रेड फेयर आदि आयोजनों मे ंदीपदान, रंगोली, होर्डिंग, पोस्टर व पैम्पलेट वितरण, कैमल रैली, मानव श्रृखला, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ आदि के जरिए आमजन को जागरूक किया जाएगा।

जिला परिषद के सीईओ एवं स्वीप प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इसी तरह सिनेमा हॉल में लघु फिल्म व सिलाइड, स्वीप प्रशिक्षण, रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर मतदान अपील, वोट मैराथन, मसाल जुलूस, धर्म गुरूओं से मतदान अपील, वाहन रैली, निर्वाचन पार्क, पैट्रोल पम्प गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर, निजी अस्पताल, डेयरी बूथ, ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित विभिन्न वर्गों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके लिए तिथिवार स्वीप कलैण्डर बनाया गया है। आगामी 19 मार्च को बाईक रैली के माध्यम से स्वीप गतिविधियों का प्रचार -प्रसार किया जाएगा।

error: Content is protected !!