वोट री सुप्रभात प्रभात फेरी

अजमेर/ब्यावर 10 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एस.डी.ओ.) ब्यावर, (103) अजमेर जसमीत सिंह संधू, स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी शलभ टण्डन के निर्देशन मे ब्यावर व जवाजा ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों मे ढोल, ढोलक, हारमोनियम व मंजीरे के माध्यम से गीत नारे व स्लोगन गाकर प्रभात फेरी निकाल कर मतदाताओ को जागरूक किया।
प्रभात फेरी मे मतदान केन्द्र संख्या 45 से 47, 100 से 104, 93 से 97, 109, 184 से 186, 190 से 191, 217, 230 से 231 बीएलओ, शिक्षक, वयस्क मतदाता एवं समस्त कर्मचारियाें ने भाग लेकर मतदाताओ को वोट री सुप्रभात के माध्यम से जागरूक किया।
वोट री रात्रि चौपाल महावीर नगर कॉलोनी जालिया में आयोजित की गयी। स्वीप टीम सदस्य खीमराज कटारिया ने ‘‘जन-जन का यही कहना है, वोट जरूर देना है’’ के नारे के साथ रात्रि चौपाल प्रारम्भ की। ताराचंद जांगिड़ शिक्षक उ.मा.वि. जालिया प्रथम ने चौपाल में ईवीएम, वीवीपेट मशीन द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया समझाई। वयस्क महिला मतदाताओं ने चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों को सराहते हुए कहा की यकीनन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रति6ात बढ़ेगा। वयस्क महिला मतदाताओं ने केन्डिल की रोशनी में मतदान प्रक्रिया को समझा। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य देवकरण भाटी, कल्याणमल सोनेल ने 11 फोटोयुक्त दस्तावेजों की जानकारी दी। वयस्क मतदाता गीता कटारिया, चारू जांगिड़, मोनिका शर्मा, संगीता परिहार, भंवरी देवी, नौरतमल शर्मा, हरेन्द्र सिंह रावत, इत्यादि।

मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 दस्तावेज से हो सकेगी पहचान
अजमेर, 10 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने लोकसभा आमचुनाव 2019 के अन्तर्गत मतदान दिवस 29 अप्रेल को मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए तैयार रहने का आवह्वान करते हुए कहा कि मतदान दिवस पर फोटो मतदान पर्ची का उपयोग केवल सुविधा के लिये किया जायेगा। यह पहचान पत्र के रूप में मान्य नही होगी ।
उन्हाेंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे मतदान पर्ची के साथ अपना मतदाता पहचान पत्र साथ में अनिवार्यतः साथ लावें। यदि उनके पास मतदान पहचान पत्र नहीं हो तो चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ लाए। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैक अथवा पोस्ट ऑफिस फोटो सहित पासबुक, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रलय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, केन्द्र, राज्य सरकार, पब्लिक लिमिटेड कम्पनी अथवा पीएसयू द्वारा अपने कर्मचारी को जारी सेवा पहचान पत्र तथा एमपी, एमएलए अथवा एमएलसी को जारी अधिकारिक पहचान पत्र मे से किसी एक दस्तावेज से अपनी पहचान सत्यापित की जा सकेगी। साथ ही टोल फ्री हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर कॉल कर मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

पीसांगन में सखी मेला गुरूवार को
अजमेर, 10 अप्रेल। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पीसांगन में सखी मेले का आयोजन गुरूवार को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं प्रभारी स्वीप प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार 11 अप्रेल को ब्लॉक पीसांगन में राजकीय सुभाष स्टेडियम के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में भव्य सखी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में लगभग 1500 महिला मतदाता भाग लेगी। इन सखियों की सुविधा के लिए छाया, पानी, चिकित्सा, अस्थायी शौचालय, शीतन पेय (मसाला छाछ) की व्यवसथ्ज्ञा की गई है। ब्लॉक पीसांगन की इन महिला मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी जाएगी। सखी मेले में महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से विभिन्न स्टॉल्स लगाई जाएगी। सखियों के लिए खेलकूद गतिविधियों में सहायता के लिए महिला शारीरिक शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया है। खेलकूद में विजेता सखियों को सम्मानित किया जाएगा।

तय राशि से अधिक लेने पर 5 ई मित्र क्यिोस्क बन्द
अजमेर, 10 अप्रेल। तय राशि से अधिक राशि वसूलने पर जिले के 5 ई मित्रों को स्थायी रूप से बन्द किया गया है।
अजय मेरू सोसायटी के अतिरिक्त सचिव श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि लक्ष्माण जैन, नरेश नायक, दिपेश गढ़वाल, विजय भोजवानी तथा पंकज कुमार नायक के ई मित्रों को सेवाओं की तय राशि से अधिक वसूलने एवं ई मित्र रेट लिस्ट व बैनर अनुपलब्ध होने के कारण स्थायी रूप से बन्द किया गया है।

प्रातः 8 से एक बजे तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
अजमेर/ब्यावर 10 अप्रेल। ब्यावर क्षेत्र में 33 केवी आईओसी फीडर के आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण प्रातः 8 बजे से एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। क्षेत्र के सेंदरिया जीएसएस से निकलने वाली फीडर उदयपुर रोड़, बिजयनगर रोड, पाली बाजार, आशापुरा माता, देलवाड़ा फीडर, गोविंदपुरा जीएसएस से निकलने वाली सेंदरा रोड, हाउसिंग बोड रोड, पीएचईडी, सिरोला, जालिया, गर्वेमेंट आईटीआई के 11 केवी फीडर तथा 33 केवी ओआईसी पम्प हाउस की विद्युत आपूर्ति इस दौरान प्रभावित रहेगी।

error: Content is protected !!