राजकीय महिला हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्था

महिला हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग ठेकेदार द्वारा दोनों गेट के पास कंटीले बबूल के कांटे डाल दिये गए हैं , जिससे हॉस्पिटल में आने वाले वाहन मरीज और मरीजों के परिजनों के साथ ही आम राहजनो को बड़ी परेशानी हो रही है ,इस सम्बंध में अस्पताल अधीशक को अवगत करा दिया गया हैं ,बबूल के कांटे इसलिए लगाए जाते हैं कि वहाँ परिजनों के द्वारा गाड़ी ना खड़ी की जाए ,ओर पार्किंग ठेकेदार को इससे लाभ मिले ,नो पार्किंग में कोई वाहन खड़ा होता हैं तो जनाना हॉस्पिटल मै पुलिस चौकी है, और वो वहाँ पर वाहन का चालान भी काट सकते हैं , परंतु यहा पर इन सब चीजों को दरकिनार करते हुए कँटीले झाड़ बबुल के कांटे दोनो गेटो पर यहा की अधीक्षक महोदया की निगरानी में होते हुए भी इन पर कोई कार्यवाही नही होती जबकि अधीक्षक महोदया हॉस्पिटल में इन्हीं गेटो के माध्यम से आवागमन करती हैं

error: Content is protected !!