शिक्षा और समाज की तरक्की के लिए 14 अप्रैल को होगी तालिमी कांफ्रेस

अजमेर । शिया समुदाय की राष्ट्रीय शिशण संस्थान तन्जिमुल मकातिब लखनऊ के सौजन्य से प्रदेश स्तरीय दिनी तालिमी कांफ्रेस अजमेर जिले के निकटवर्ती ग्राम सुरजपुरा मे रविवार को आयोजित होगी । कांफ्रेस की तय्यारीयो के सिलसिले मे शिया धर्मगुरू एंव तन्जिमुल मकातिब के सेक्रेट्री मौलाना सैय्यद सफी हैदर,मौलाना सैय्यद फेज अब्बास, मौलाना सरफराज हुसैन, मौलाना ऐजाज हैदर , मौलाना कायम आजमी संस्था के अन्य सदस्यों सहीत शुक्रवार सुबहा दौराई बस स्टैंड पहुंचे । जहा राजस्थान ओलेमा कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद काज़िम अली जैदी के नेतृत्व मे सभी का माला व साफा पहनाकर बडे हर्षोउल्लास के साथ जोरदार स्वागत किया गया । संस्था के पदाधिकारियों ने राजस्थान मे अपने अधिन मदरसों के मौलाना व इन्तेजामिया कमेटी के सदस्यों से मुलाकात कर सुरजपुरा मे आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय दिनी तालिमी कांफ्रेस में आने का न्यौता दिया । इस अवसर पर दौराई के ईमामे जुमा मौलाना सैय्यद ज़िशान हैदर जैदी, मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना सैय्यद जरीफ हैदर,आसिफ अली,नवाब अली अजमेरी,अली हैदर,शब्बीर हुसैन,अहमद हुसैन, दिलावर अब्बास, आजाद अली, दिलफरियाद सहीत कई लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!