पटेल मैदान में राष्ट्रीय पुस्तक मेला 13 से 21 अप्रेल तक

साहित्य प्रेमियों के लिए अनूठा अवसर, प्रतिदिन होंगे बच्चों व बड़ों के लिए आयोजन
एयरकंडिशन परिसर में होगा आयोजन, 40 से अधिक प्रकाशक

अप्रेल, 12 अप्रेल। अजमेर के साहित्य प्रेमियों, युवाओं, विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले और प्रत्येक पुस्तक प्रेमी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। राष्ट्रीय पुस्तक मेला कल से अजमेर के पटेल मैदान में विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पुस्तक मेला पूरी तरह वातानुकूलित परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 40 से अधिक प्रकाशक, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास एवं अन्य संस्थानों की हजारों पुस्तकें आमजन को उपलब्ध हाेंगी।

प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राना, एनबीटी के सहायक निदेशक श्री मयंक सुरोलिया एवं श्री ललित मण्डोरा ने बताया कि मेले का उद्घाटन पद्मश्री श्री सी. पी. देवल के कर कमलों द्वारा 13 अप्रेल की सांय 6 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में श्री नंद भारद्वाज वरिष्ठ लेखक, जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा तथा निदेशक राष्ट्रीय पुस्तक न्यास डॉ. रीता चौधरी एवं अन्य अतिविशिष्ट गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे।

पटेल मैदान में पूरी तरह एयरकंडिशन परिसर में आयोजित होने वाले इस मेले में देश के 40 से अधिक विख्यात प्रकाशकों की हजारों चर्चित पुस्तकें पढ़ने एवं खरीदने का मौका मिलेगा। मेले में प्रतिदिन होने वाले साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजन भी कला व साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। पुस्तक मेले में हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू भाषाओं की पुस्तकें उपलब्ध रहेगी। मेले के दौरान सभी प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं द्वारा पुस्तकों की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पुस्तकालयों को विशेष छूट प्रदान की जाएगी। पुस्तक मेले में प्रवेश निःशुल्क है।

पुस्तक मेले में देश के प्रमुख प्रकाशक एवं संस्थान जिसमें साहित्य अकादमी, प्रकाशन विभाग, सस्ता साहित्य मंडल, लोकायत प्रकाशन, अभिनव प्रकाशन, विद्या भारतीय सांस्कृतिक शिक्षा संस्थान इत्यदि अपने-अपने प्रकाशनों को प्रदर्शित करेंगे। मेले में 40 से अधिक प्रकाशक भागीदारी करेंगे। इस दौरान स्वीप की गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी।

बच्चों, युवाओं एवं बड़ों के लिए हाेंगे विशिष्ट आयोजन

पुस्तक मेले में प्रतिदिन बच्चों, युवाओं एवं बड़ों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्चों के लिए प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम होगा। इसके तहत 14 अप्रेल को बाल साहित्य के तहत नैतिकता एवं आनंद विषय पर विचार-विमर्श होगा। 15 अप्रेल को बाल साहित्यकारों के साथ बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का संवाद कराया जाएगा। इसी दिन दोपहर 3 से 5 बजे तक युवा लेखकों के लिए कार्यशाला आयोजित होगी। 16 अप्रेल को बाल साहित्यकारों के साथ संवाद का कार्यक्रम रखा गया है।

इसी तरह 14 अप्रेल को शाम 4 बजे से अजमेर लेखिका संघ की ओर से पुस्तक परिचर्चा आयोजित की जाएगी। 15 अप्रेल को किशनगढ़ के वरिष्ठ कथाकार डॉ. सुरेश सिंह राठौड़ के कहानी संग्रह माटी के रंग का लोकार्पण, 16 अप्रेल को चेतना उपाध्याय के कविता संग्रह बालकों की अदालत का लोकार्पण तथा 17 अप्रेल को लेखिका संघ द्वारा पुस्तक परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

इसी तरह प्रतिदिन शाम को 6 से 7.30 बजे तक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत 14 अप्रेल को कहानी पाठ, 15 अप्रेल को मौजूदा दौर में पुस्तक का भविष्य विषय पर परिचर्चा, 16 अप्रेल को कविता के गलियारे से, 17 अप्रेल को गीत संध्या, 18 अप्रेल को व्यंग्य पाठ, 19 अप्रेल को अकल नाटक व संगीत संध्या, 20 अप्रेल को काउंसलिंग एवं बैंड प्रदर्शन तथा 21 अप्रेल को फिल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम रखा गया है।

error: Content is protected !!