चेटीचण्ड महापर्व पर महोत्सव के 24वें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आदर्श नगर में

अजमेर 13 अप्रेल- पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में 25 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के 24वें दिन आदर्श सिन्धी पंचायत,आदर्श नगर की ओर से प्रेम प्रकाश आश्रम में कल रविवार 14 अप्रेल को सांय 6 बजे से पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक लाल नाथाणी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी बंसतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमप्रकाश शास्त्री, प्रेम प्रकाश आश्रम दादा नारायणदास व पंचायत अध्यक्ष गुरबक्ष मीराणी द्वारा दीप प्रज्जवलन व आशीर्वचन से की जायेगी।
महिला सचिव ज्योति चांदवाणी ने बताया कि संस्कृति को बढावा देने के लिये पंचायत परिवार की महिला सदस्यों व बच्चों द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें सिन्धी गीत, भजन व सामूहिक डांडिया छेज् प्रस्तुत की जायेगी।
कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश अभिचंदाणी ने बताया कि इस अवसर पर पंचायत के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सम्माननीय सदस्यों का सम्मान भी किया जायेगा।
सचिव महेश इसराणी ने बताया कि कार्यक्रम में पूज्य बहिराणा साहिब के पंझडे व सांस्कृतिक कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनश्याम भगत एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। अंत में आतिशबाजी, दीपदान व महाआरती के पश्चात् आम भण्डारे का आयोजन किया गया है।
प्रकाश जेठरा
मो.9414279062

error: Content is protected !!