पुस्तक मेले में अजमेर लेखिका मंच का कार्यक्रम

14अप्रैल पटेल मैदान में जिला प्रशासन तथा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में अजमेर लेखिका मंच द्वारा दोपहर 4:00 बजे एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अजमेर लेखिका मंच की सभी प्रतिष्ठित महिला रचनाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की माननीय सदस्या संगीता सेठी एवम अध्यक्षता शहर के जाने-माने गजल कार श्रीमान सुरेंद्र चतुर्वेदी ने की ।कार्यक्रम में लेखिका मंच कार्यक्रम में लेखिका मंच की सभी रचनाकारों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया तथा साहित्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां एवं भविष्य में साहित्यिक संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर अतिथि कवि श्रीमती संगीता ने सभी लेखिका रचनाकारों का साहित्य में कद जानकर उन्हें बधाई दी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र चतुर्वेदी ने सभी रचनाकारों की चुनिंदा रचनाओं को एकत्रित कर एक पुस्तक प्रकाशित करने की घोषणा भी की। इस कार्यक्रम में युवा कवि मोहि माथुर तथा एलवीरा फर्नांडिस की पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में डॉ.रीना व्यास ,डॉ छाया शर्मा, खुशबू राठौड़, अरूणा माथुर पूजा नीलिमा त्यागी कालिद नदनी शर्मा त्रषि माथुर अभिलाषा उषा मिश्रा गुलशा बेगम उषा त्रिपाठी डॉ नीलिमा सबा खान सहर खान सोनू सिंघल नंदिता चौहान कविता जोशी एवं कविता अग्रवाल एनबीटी के कार्यकारी अधिकारी अजमेर प्रशासन के अधिकारी गण तथा अन्य सभी पुस्तक प्रेमियों से सभागार खचाखच भरा हुआ था ।कार्यक्रम का संचालन अजमेर लेखिका मंच की संयोजिका मधु खंडेलवाल ने किया।। धन्यवाद रशिका महर्षी द्वारा दिया गया।

error: Content is protected !!