वो हमको फिर आजमाने लगे हैं

कविता के साथ कथा, नाटक और व्यंग विधाओं का भी जमा रंग
अजयमेरू प्रैस क्लब की साहित्य धारा में जुटे नगर के साहित्यकार

अजमेर l अजयमेरू प्रैस क्लब की मासिक साहित्यिक गोष्ठी ‘साहित्य धारा‘ में इस बार मर्मस्पर्शी कविताओं के साथ-साथ चुटीले व्यंग, बाल सुलभ नाटक और गहरी संवेदना लिये लघुकथा व कहानी विधा ने भी खूब रंग जमाया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के संपादक डाॅ मानसरंजन महापात्रा ने कविता में गीतात्मकता की कमी का जिक्र करते हुए हर्ष व्यक्त किया कि अजमेर के कवियों की रचनाओं में स्वर माधुर्य बखूबी बना हुआ है। उन्होंने अपने जीवन अनुभव सुनाते हुए ‘एक गुमनाम पत्रकार के थैले से‘ और ‘सपने बदल जाने दो‘ कविताएं सुनायी। विशिष्ट अतिथि सहायक संपादक द्विजेन्द्र कुमार ने जेनेन्द्र कुमार की प्रसिद्ध कहानी सुनाकर सभी को अभिभूत कर दिया। प्रारंभ में क्लब अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। युवा गज़लकार खलील अहमद ने ‘वो जब से घर आने जाने लगे हैं, करीबी बहुत बौखलाने लगे हैं‘, ख्यात गीतकार गोपाल गर्ग ने ‘गाँव बुलाता है तो जाना पड़ता है‘, डाॅ बृजेश माथुर ने ‘शाम यूँ ही नहीं संवरती है‘, सादिक अली ने ‘हरजाई बलमवा रूठ गया कैसे उसको मनाऊँ जी‘ और तस्दीक अहमद ने ‘क्या जरूरत थी दिल लगाने की उनकी फितरत है जुल्म ढाने की‘ सुनायी तो पूरा सदन वाह-वाह कर उठा। सह संयोजक सुमन शर्मा कीे ‘ये मेरी खामोशियां कह न दे दास्तान मेरी‘, आनन्द शर्मा की ‘मैं प्रेम शब्द हूँ‘, नरेश राधानी की ‘ऐे मातम जिंदगी कत बलक सह पायेगी‘, गोविन्द भारद्वाज की ‘गमले का एक बरगद हूँ मैं इतने में ही गदगद हूँ मैं‘ कविताओं पर खूब तालियां बजीं।
विविध विधाओं की रचनाओं में संयोजक उमेश कुमार चैरसिया ने गीतमय बाल नाटक ‘चीं चीं चिड़िया‘ गुनगुनाकर वातावरण को उल्लासित कर दिया, वहीं डाॅ विनिता जैन ने कहानी ‘मीरां की होली‘ और डाॅ पूनम पाण्डे ने लघुकथा ‘एक था जंगल‘ सुनाकर सदन को संवेदना का अहसास कराया। प्रदीप गुप्ता के व्यंग ‘गरीबी हटाओं‘ ने सबको खूब गुदगुदाया। देवदत्त शर्मा ने ‘राम इस बार दण्डक वन नहीं कश्मीर जाना‘, रेखा भाटिया ने ‘सबला नारी‘, डाॅ दीपा अग्रवाल ने ‘हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ, डाॅ हरीश गोयल ने ‘सारा दरख्त खतरे में है‘, तेजसिंह कछावा ने ‘महकी उमंग लिए जब‘, सुनील मिततल ने ‘बढ़ रही है आग‘ रचनाएं सुनायी। गोष्ठी में अब्दुल सलाम कुरैशी व राजेन्द्र गांधी का सहयोग रहा। कोषाध्यक्ष नेमीचन्द तंबोली, जयगोंपाल प्रजापति, संजय मेहरा, सुरेश चन्द शर्मा, तानसिंह शेखावत, डाॅ मुकेश बागडी, सुनील शर्मा, पुनीत भार्गव आदि ने भी रचना पाठ किया।
[14/04, 11:03 PM] tejwani girdhar: आज दिनांक 14 4 2019 को डॉक्टर सुरेश घर के पुलिस लाइन स्थित निवास पर वार्ड 46 47 48 49 एवं 50 के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई जिसमें सर्वप्रथम बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी वार्डों के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि दिनांक 16 2019 को शाम को 5:30 बजे लोहाखान टेंपो स्टैंड अजमेर लोकसभा प्रत्याशी आम सभा का आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं आज से उत्तर विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में बारी-बारी वार्ड के कार्यकर्ताओं की बैठक की जाएगी
बैठक में निम्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे
डॉ सुरेश गर्ग रंजीत मल्लिक पार्षद गणेश चौहान शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल विष्णु भाटी अशोक शुक्रिया मंजू भाई शौकत अली डॉ एस पी मिश्रा सुवालाल जी हेमराज खारोलिया राजेश ओझा मुकेश तेजी शब्बीर मंसूरी साकेत गर्ग बशीर जी आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!