अजमेर पुस्तक मेले में बेस्ट सैलर बुक द हार्टफुलनेस वे पर चर्चा शुक्रवार को

अजमेर/ब्यावर, 18 अप्रेल। पटेल मैदान में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में वर्ष 2018 की बैस्ट सैलर बुक द हार्टफुलनेस वे के संबंध में शुक्रवार को सायं 4.30 बजे से चर्चा की जाएगी।
श्री रामचंद्र मिशन के स्थानीय प्रभारी श्री शैलेश गोड ने बताया कि ध्यान, राजयोग, सेल्फ हेल्प, आध्यात्मिकता एवं योग के सम्बन्ध में विशेष सामग्री प्रदान करने वाली यह पुस्तक मेले में उपलब्ध है। इसके संबंध में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. विकास सक्सेना अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान पुस्तक में बतायी गई हृदय आधारित ध्यान पद्धति का अनुभव भी करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री कमलेश डी. पटेल दाजी एवं जोशुआ पोलॉक के द्वारा लिखित पुस्तक द हार्टफुलनेस वे पटेल स्टेडियम में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले के स्टॉल नम्बर 11 पर उपलब्ध है। इसे राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के द्वारा भारत में विमोचित किया गया था। विमोचन के साथ ही यह पुस्तक अमेजन पर 2018 की बेस्ट सेलर बुक रही। इसे भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी जारी किया गया था। यह पुस्तक हिन्दुस्तान टाइम्स समुह के द्वारा 2018 को जारी पठनीय पुस्तक सुची में प्रथम स्थान पर रखी गई थी। इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थान इसे मोटिवेशनल पुस्तकों की श्रेणी में ऊपर रखते हैं। वर्तमान में यह पुस्तक अंग्रजी, हिन्दी, तमिल, मलयालम, गुजराती, कन्नड़ तथा मराठी भाषा में ऑनलाईन भी उपलब्ध है।

चुनावी पाठशाला का आयोजन
अजमेर/ब्यावर, 18 अप्रेल। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर की बूथ संख्या 61 के क्षेत्र चंपानगर छावनी लोहार बस्ती के सामने पावर हाउस के पास चुनावी पाठशाला का आयोजन बीएलओ मुकेश शर्मा नोडल प्रभारी गुरु शरण गोयल विद्यालय पारी प्रभारी राजेंद्र प्रजापति का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी राठौड़ तथा श्रीमती मंजू जैेथलिया, कन्वीनर रमेश मेहरानिया के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र की मतदाताओं ने अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली। बीएलओ द्वारा दी जाने वाली वोटर स्लिप को पहचान का दस्तावेज नहीं माना गया है। निर्वाचन विभाग द्वारा तय किए गए 11 फोटो पहचान पत्रो में से कोई एक दस्तावेज के द्वारा अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। चुनावी पाठशाला में श्रीमती गीता रेखा किरण नोरत्ती बाई, सन्नु,सन्नी सीमा ,भंवरी ,सुगना ,मंजू देवी, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद तौाकिर ,जमीला बेगम ,सबीहा बेगम, शहजाद बानो अफरोज अफरोज ,आशिका अना दया इत्यादि सहित मतदाताओं ने चुनावी पाठशाला में भाग लिया।

रसोई गैस सिलेण्डर वाहन देंगे मतदान का संदेश

अजमेर/ब्यावर, 18 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एस.डी.ओ.) ब्यावर, (103) अजमेर जसमीत सिंह संधू, स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी शलभ टण्डन के निर्देशानुसार रसोई गैस सिलेण्डर परिवहन वाहन पर प्रत्येक मतदाताओं को मतदान दिवस पर फोटो युक्त पहचान-पत्र/दस्तावेज (कोई एक) मतदान बूथ पर ले जाने की अनिवार्यता एवं फोटो युक्त 11 दस्तावेजों की जानकारी देते बेनर्स के द्वारा शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

इस स्वीप गतिविधि में श्री नरेन्द्र राय ब्यावर गैस, नारायण डांगी डांगी गैस, चेतन प्रकाश सांखला ज्वाला गैस, फूलचंद नवल दिव्या गैस, अशोक गोयल गोयल गैस, तरूण दाधीच कपीस गैस एजेंसी एवं शहरी क्षैत्र के केधारनाथ शर्मा उर्फ टिल्लू, अजय सूरज सांखला, लीलाराम राशन डीलर ने लोकतंत्र के त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ‘गैस सिलेण्डर वाहन बने खरमोर वोट मांगे मोर’, श्री हेमन्त आर्य प्रवर्तन अधिकारी का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!