मतदान जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह 20 से 26 अप्रेल तक

अजमेर, 18 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन 20 से 26 अप्रेल तक किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि 20 से 26 अप्रेल तक आयोजित होने वाले इस सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम मेंं निर्धारित कलर थीम, म्यूजिक थीम एवं संदेश का प्रयोग करते हुए व्यापक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 अप्रेल को दीपदान कार्यक्रम में जिला स्तर पर अजमेर विकास प्राधिकरण, सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण द्वारा एक-एक बड़ा कार्यक्रम अपने स्तर पर सांयकाल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 21 अप्रेल को बैण्ड वादन जिला स्तर पर सुबह 6 से 7 बजे नगर निगम कार्यालय, रामप्रसाद घाट तथा आनासागर नई चौपाटी पर किया जाएगा। इन तीनों स्थानों पर बैण्ड की व्यवस्था जिला स्तरीय स्वीप टीम द्वारा की जाएगी तथा स्वीप टीम के सभी सदस्य इन स्थानों पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही एनजीओ को भी वहां उपस्थित रहने के लिए निमंत्रित करेंगे।
इसी प्रकार 22 अप्रेल को वोट बारात का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में होगा। संबंधित सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसी प्रकार 23 अप्रेल को महिला मार्च कार्यक्रम जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संपादित किया जाएगा, जिसका समय प्रातः 7 बजे होगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रेल को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिला स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण मिलकर करेंगे। मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन आनासागर पाल पर किया जाएगा। अगले दिन 25 अप्रेल को ट्राई साईकिल रैली हेतु जिला स्तर पर समाज कल्याण विभाग नोडल अधिकारी रहेंगे। जिला स्तरीय स्वीप टीम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण इनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार 26 अप्रेल को वोट मैराथन जिला खेलकूद अधिकारी द्वारा संपादित करवाई जाएगी।

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल से
अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
अजमेर, 18 अप्रेल। लोकसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 19 से 22 अप्रेल तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। प्रशिक्षण राजकीय टीटी कॉलेज जयपुर रोड अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा, भगवान महावीर सिनियर सैकण्डरी स्कूल पंचशील, सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय तथा ख्वाजा मॉडल स्कूल सिविल लाइन में आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

प्रशिक्षण स्थल पर बनेगा सुविधा केन्द्र
सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजमेर उत्तर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि मतदान दल कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण् स्थल पर सुविधा केन्द्र बनाए जाएंगे। यह सुविधा केन्द्र भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल पंचशील, पुलिस लाइन अजमेर तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अजमेर में स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों पर मतदान दल में नियुक्त कार्मिकों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किया जाएगा। इस प्रक्रिया में राजनैतिक दलों के निर्वाचन अभिकर्ता भी उपस्थित रह सकेंगे।

बैंक खाते के विवरण की जांचने के निर्देश
अजमेर, 18 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतदान व्यवस्था हेतु नियुक्त समस्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नवीनतम नियुक्ति पत्र में अंकित अपने बैंक खाते के विवरण की जांच कर लें।
चुनाव लेखा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि नवीनतम नियुक्ति पत्र में प्रथम प्रशिक्षण के दौरान बताए गए संशोधनों का समावेश कर लिया गया है तथापि नवीन आदेश में कोई त्रुटि हो तो द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान बैंक पासबुक की प्रति/ चैक की प्रति लाकर चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ काउंटर पर आवश्यक संशोधन करवाया जा सकता है।

error: Content is protected !!