अविशा जैन को मिला एमएसबीटीई अवार्ड

सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस18अप्रैल
सरवाड शहर की होनहार बालिका ने अपनी सफलता का झंडा महाराष्ट्र में गाडते हुए समुचे क्षैत्र का नाम रोशन किया है । राजकुमार जैन के घर पैदा हुई अविशा बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार है जिसके चलते अविशा को उसके पिता ने ठाकुर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मुंबई में दाखिला करवाया । महाराष्ट्र सरकार द्वारा डीपेक्स प्रोजेक्ट एग्जीविशन का गुरु गोविंद सिंघजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग नांदेड़ द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें 1000 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया । 4 दिन तक डिपेक्स कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें अलग अलग तरीके के छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट पेश किए गए बाद में महाराष्ट्र सरकार के निर्णायक मंडल द्वारा 200 छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट को सिलेक्ट करते हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया । अविशा ने पोट सोल सॉफ्टवेयर तैयार किया जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र स्टेट लेवल का प्रथम इनाम देते हुए उसे 25 हजार की नगद राशि प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।अविशा ने ऐसा सॉफ्टवेयर तेयार किया जिससे गड्ढे का फोटो मोबाइल में खींच कर इस सॉफ्टवेयर पर डाल दो ऑटोमेटिकली आप का एड्रेस उस साइड पर चला जाएगा और गवर्नमेंट उस पर वर्क करके अर्थात गड्ढे को भर कर सॉफ्टवेयर पर फोटो पोस्ट करेगा । अविशा को महाराष्ट्र में सम्मान मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है और स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और प्रसंता व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाएं आज के समय में किसी से कम नहीं है और देश विदेश में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है

error: Content is protected !!