कारपोरेट पर बढ़ेगा टैक्स तो गरीबों को मिल सकेंगे 72 हजार ₹ सालाना

बीकानेर। कांग्रेस यदि केंद्र में सरकार बनाएगी तो अपने घोषणा पत्र के अनुसार के अनुसार गरीब तबके के करोड़ों परिवारों को सालाना ₹72000 देगी और इसके लिए संसाधन जुटाए जाएंगे कारपोरेट जगत पर टैक्स बढ़ाकर। कुछ ऐसा ही संकेत दिया यहां बीकानेर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजस्थान सरकार में मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने । उन्होंने कंचन केसरी की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि देश कर्ज में डूबा हुआ है तो इससे उबरने उबरने उबरने के लिए कांग्रेस द्वारा केंद्र में सरकार बनाने पर फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाया जाएगा और आय बढ़ाने के लिए कारपोरेट जगत पर टैक्स बढ़ाया जाएगा जो कि कि अभी मात्र 28% है।
कांग्रेस के घोषणा-पत्र को आम जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को डॉ.बी.डी.कल्ला ने कांग्रेस के प्रदेश सचिन सुशील आसोपा द्वारा तैयार संकलन के आधार पर प्रेस से बात की। उनके साथ श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम थे। दोनों ने दावा किया कि मदनगोपाल मेघवाल को बीकानेर जिले में सर्वाधिक वोट बीकानेर पश्चिम व श्रीडूंगरगढ़ से मिलेंगे। कल्ला ने कहा कि राबर्ट वाड्रा पर अर्जुन मेघवाल गलत आरोप लगा रहे हैं। सच तो यह है कि इन जमीनों में भाजपा के नेताओं का पैसा लगा हुआ है। पत्रकार वार्ता में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, यशपाल गहलोत, महेंद्र गहलोत, मकसूद अहमद, गजेंद्रसिंह सांखला आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!