जनाना अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग

अजमेर 15 मई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री वे स्वास्थ्य सचिव को अलग-अलग पत्र लिखकर अजमेर संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की है ।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को लिखे पत्र में शैलेश गुप्ता ने कहा कि जनाना अस्पताल में आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना गठित होती है जो मन को विचलित कर देती है गत दिवस अग्रवाल दंपति की दो दिवसीय मासूम नवजात पुत्री का अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण मौत हो गई आए दिन इस प्रकार की घटनाएं यहां होती है।
अस्पताल अधीक्षक कमेटी बनाते हैं कमेटी क्या कार्रवाई करती है दोषियों के खिलाफ आज तक कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है ।अस्पताल में डॉक्टर आते हैं और चले जाते हैं रोजाना चैरिटी करने वाली सामाजिक धार्मिक राजनीतिक पार्टियों द्वारा रक्तदान किया जाता है जो इन सरकारी अस्पतालों में भी आता है परंतु फिर भी यह हर समय मरीजों को रक्त लाने के लिए परेशान करते हैं रात्रि को 2-2 बजे रक्त के लिए मरीजों के परिजन को कहा जाता है रात्रि में कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं रहता है मेरा चिकित्सा मंत्री से निवेदन है कि वह कभी भी यहां का आकस्मिक दौरा कर ले और जो भी डॉक्टर कार्य में कोताही बरत पाय जाए उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए ।

error: Content is protected !!