सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853वीं जयंति गरिमामय ढ़ंग से मनाई

जयंती पर बिखरी राजस्थानी संस्कृति की छठा
चौहान स्मारक पर उमड़ा लोगों का सैलाब
सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

अजमेर 31 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853वीं जयंति के अवसर पर देशभक्ति, सांस्कृतिक संध्या और पुरस्कार वितरण समारोह तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य डा शिव सिंह राठौर रहे। अध्यक्षता पूर्व कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर प्रो. बी.आर. छीपा ने की वहीं इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहे।
डा शिव सिंह राठौर ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के पराक्रम से ही भारत विश्वगुरू था अब हमे युवा पीढी को संस्कृति व संस्कार को जीवित रखकर कार्य करना है व सर्म्पूण विश्व भारत की तरफ देख रहा है । मातृभूमि की रक्षा के लिये व स्वाभिमान की रक्षा के लिये हम हमेशा पृथ्वीराज चौहान को याद रखेगें।
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि हमें पृथ्वीराज चौहान हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा उनकी जयंती से लोगों को जोडने का काम करें। पृथ्वीराज चौहान की जयंती के अवसर पर सभी ने श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित किए
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष औकार सिंह लखावत ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान की ख्याति सात समुन्दर पार पहुंची हैॅ हम सबको पृथ्वीराज चौहान के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहियपृथ्वीराज चौहान विश्व में अब अध्ययन का विषय बना है जिसे नई पीढ़ी को जारी रखना चाहिए
समारोह में अजमेर उत्तर, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी,अजमेर दक्षिण विधायक, पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, विधायक पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव सुरेश रावत, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन, नगर पालिका पुष्कर अध्यक्ष कमल पाठक, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व महाप्रबन्धक वेद माथुर, पूर्व सभापति सरेन्द्र सिंह शेखावतसम्बोधित किया।
समारोह में सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता, देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता, रंग भरो प्रतियोगिता, 6वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग व तीरंदाजी मैमोरियल प्रतियोगिता 2019, सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी विजेता प्रतिभागी और सहयोगी संस्थाओं का सम्मान सी-ब्लॉक विकास समिति, चन्द्रवरदाइ नगर, द्वारा पारितोषिक वितरण कर सम्मान किया गया और देशभक्ति एवं सांस्कृतिक आकर्षक कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जयंती के सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, अजमेर डेयरी, म.द.स. विश्वविद्यालय, पृथ्वीराज एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र और सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा आयोजित किये गये।
पर्यटन विभाग द्वारा द्वार पर कच्ची घोडी नृत्य सोहनलाल, बैग पाइपर बैंड श्रवण कुमार, नागौर, भपंग वादन गफरूद्वीन एण्ड पार्टी, भरतपुर, लंगा गायन हुकम खां एण्ड पार्टी, पुष्कर, कालबेलिया नृत्य कल्याण नाथ एण्ड पार्टी, पुष्कर, मयूर नृत्य व बृज की होरी अशोक शर्मा एण्ड पार्टी, भरतपुर की प्रस्तुती ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ ने अतिथियों द्वारा माँ चामुण्डा व पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित नवीन सोगाणी, भैरूलाल गुर्जर, पार्षद मोहन लालवाणी, बीना टाक, संतोष कवंर, दुर्गाप्रसाद शर्मा, कैलाश शर्मा, विशाल वर्मा, श्याम बाबू वर्मा, चन्द्रभान प्रजापति, मुकेश खींची, देवेन्द्र सिंह शेखावत, सीताराम शर्मा, तुलसी सोनी, ओमप्रकाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।

प्रतिभागियों के विजेताओं को मिलेगें पुरस्कार व मेडल
हॉकी लीग विजेता भारतीय खेल प्राधिकरण एवं उपविजेता हॉकी के स्पोटर्स क्लब निमाज को वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक नन्दकुमार शर्मा, बलराज चौहान, कुलदीप सिंह शेखावत, वैभव शर्मा एवं अंजना लवानिया को भी सम्मानित किया गया।
देशभक्ति एकल गायन जूनियर ग्रुप में प्रथम भूपेन्द्र परिहार, द्वितीय उत्कृष चौहान तृतीय सुरभि सीनियर ग्रुप में प्रथम अंशुका, द्वितीय विभूति व तृतीय उज्जवल व हर्षिका चौहान ओपन हाउॅस में प्रथम सुरेन्द्र ंिसह द्वितीय ओमप्रकाश व तृतीय पलाश, निर्णायक कला अंकूर की माधवी स्टीफन और मेहंदी हसन को भी सम्मानित किया गया।
रंगभरो प्रतियोगिता के लिटिल ग्रुप प्रथम सुरभि गहलोत, द्वितीय विनीता गौड, तृतीय उदिता गौड, जूनियर गु्रप प्रथम खुशी चौहान, द्वितीय प्राची शर्मा, तृतीय आर्ची लवानिया और सीनियर ग्रुप प्रथम हर्ष गुप्ता, द्वितीय हंशिका चौहान व तृतीय आदित्य चौपडा व प्रोट्रेट पैंटिग में छवी दगदी निर्णायक मण्डल में लक्ष्यपाल राठौड, प्रहलाद शर्मा को सम्मानित किया गया।
रायफल शूटिंग चैम्पियनशीप में पत्रकारों में प्रथम नरेन्द्र भारद्धाज द्वितीय दुर्गेश डाबरा व तृतीय तरूण कुमार स्पेशल प्राइज में मृदुल भारद्धाज को व वरिष्ठ नागरिक शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम धर्मेन्द्र सिंह हाडा व अमर सिंह राठौड व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम मानसिंह राठौड व द्वितीय एम.आर. खान विजेताओं को सम्मानित किया गया। रायॅॅफल शूटिंग सभी प्रतियोगिताएं 10मीटर में खेली गई, जिसमें पिस्टल जूनियर पुरूष प्रथम भानु प्रताप सिंह द्वितीय सुमित चौधरी तृतीय शेर सिंह, सिनियर प्रथम कमल लोढ़ा द्वितीय आराध्य चारण तृतीय जीवराज गुर्ज, यूथ पुरूष प्रथम आराध्य चारण द्वितीय आर्यमन वर्मा तृतीय धैर्य वीरीय, पिस्टल यूथ बालिका प्रथम अभिलाषा राठौड़ द्वितीय दक्षवी वर्मा तृतीय कृष्णा सिंगोदिया, पेराबालिका प्रथम निशा शेखावत, जूनियर पुरूष प्रथम जोबनप्रीत सिंह द्वितीय सूर्यवीर सिंह तृतीय करण सिंह राठौड़, सिनियर पुरूष प्रथम अजयसिंह शेखावत द्वितीय स्टीव बु्रश मैसी तृतीय राईफल शुटिंग आरर्ची में कम्पाउण्ड राउण्ड कृतिका शर्मा, प्रेरणा शर्मा, राईफल शुटिंग इंडियन राउण्ड आरर्ची में प्रथम पृथ्वीराज सिंह राठौड, द्वितीय हर्षवर्धन सिंह राठौड, इंडियन राउण्ड आरर्ची महिला वर्ग में प्रथम लक्षिता राठौड, द्वितीय वंशिका बौहरा को पुरस्कृत किया गया।
इस पूरी प्रतियोगिता में करणी शूटिंग के डायरेक्टर हिम्मत सिंह राठौड़ व आरचरी तीरंदाजी के कोच वी.के. शुक्ला, राजेन्द्र सिंह भाटी और जीतमल सिंह नरूका को एवं शूटिंग प्रतियोगिता में मनोज शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
इतिहास संकलन समिति व इंटेक की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में सहयोग के लिये व कविता पाठ के लिये ध्वनि मिश्रा को सम्मानित किया गया। सहयोगी संस्थाओं के साथ सौरभ जेठवानी को भी सम्मानित किया गया,

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!