भीषण गर्मी में भी 201 यूनिट रक्तदान

फ़िरोज़ खान
बारां । हाडोती ब्लड डोनर सोसायटी और जिला आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में भीषण गरीबी के बावजूद 201 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन जरूरतमंद के लिए जीवनदाई साबित होते हैं। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी तपेश चंद जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बिहारी लाल मीणा, पर्यावरणविद अर्जुन सिंह राजावत, दीया फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी डॉ.विवेक विजय द्वारा भी संबोधित किया गया। भीषण गर्मी में भी लोगों का उत्साह से रक्तदान किया। शिविर सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ शिविर में आबकारी विभाग से जुड़े संजय पारेता, तेजकरण पारेता द्वारा 80 यूनिट रक्तदान करवाया गया वहीं हाड़ोती ब्लड डोनर सोसाइटी से जुड़ी पशु चिकित्सालय स्थित गौ सेवक समिति सदस्य द्वारा 3 दर्जन से अधिक रक्तदान करवाया गया। सोसायटी के जिले में 20 से ज्यादा इकाई के लोग द्वारा भी पहुंचकर कई लोगोँ ने रक्तदान करवाया। सोसायटी के मुकेश मीणा नीरज चौरसिया ने बताया कि सोसायटी द्वारा अभी। 63 शिविरों के माध्यम से अभी तक 7500 से ज्यादा यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है।
रक्त प्रेरकों का सम्मान
इस अवसर पर हाड़ोती ब्लड डोनर सोसाइटी से जुड़ी रक्त प्रेरकों का सम्मान भी किया गया। सोसायटी के इंद्रजीत सिंह सोलंकी व नरेंद्र शर्मा ने बताया कि नाहरगढ़, भंवरगढ़, घटटी परानिया, सीसवाली, अंता, रेलावन, शाहबाद, देवरी, कस्बाथाना, किशनगंज, रानीबडोद सहित कई संस्थाओं का सम्मान भी करवाया गया।

error: Content is protected !!