सिन्धी समाज परिसीमांकन में संशोधन के लिये आपति दर्ज करायेगा

हरी चन्दनानी
अजमेर 9 जुलाई। सिन्धु जागृति मंच, राजस्थान जिला ईकाई अजमेर ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिये हुये वार्डों के परिसीमांकन पर वार्डों के निर्धारण के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया और जिन वार्डों को परिसीमांकन सही नहीं किया गया है उसके लिये एक शिष्टमण्डल क्षेत्र का अध्ययन कर आपति दर्ज करायेगा।
मंच के हरि चंदनाणी ने जानकारी देते हुये बताया कि अजमेर शहर के 80 वार्डों के लिये प्रशासन का आभार प्रकट किया। समाज के कार्यकर्ताओं को अधिक प्रतिनिधत्व मिले ऐसी मांग राजनैतिक दलों से भी की जायेगी। परिसीमांकन के दौरान कुछ वार्डों का सीमांकन में संशोधन के लिये आज समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की स्वामी काॅम्पलेक्स में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन वार्डों को समाज का प्रतिनिधित्व मिलना चाहिये उन्हें आरक्षित कर दिया गया है और वार्डों का परिसीमांकन भी सही नहीं हुआ है जिसके लिये एक समिति का गठन किया गया। वार्डों का सीमांकन व नक्शा बनाकर सघन चर्चा कर एक ज्ञापन जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन देकर संशोधन की मांग की जायेगी।

हरी चन्दनाणी
9649750811

error: Content is protected !!