थर्ड पार्टी स्टेशन स्वच्छता सर्वे के संबंध में एक बैठक का आयोजन

आज दिनांक 15.07.2019 को मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आगामी थर्ड पार्टी स्टेशन स्वच्छता सर्वे के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य पर्यावरण एवं गृह सज्जा प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री इन्द्रजीत सिंह दिहाना व उपमुख्य यांत्रिक इन्जिनियर/ पर्यावरण एवं गृह सज्जा श्री विनोद देवड़ा ने संबोधित किया साथ ही मुख्यालय की टीम द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया| मुख्य पर्यावरण एवं गृह सज्जा प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री इन्द्रजीत सिंह दिहाना ने गत वर्ष जारी की गयी रेंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले स्टेशनों पर स्वच्छता के स्तर को बनाये रखने और कम रेंकिंग वाले स्टेशनों पर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए ताकि वे स्टेशन भी इस वर्ष के सर्वे में उच्च स्थान प्राप्त कर सके | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.के. मूंदड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य मंगल तथा संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश जेवलिया सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी, हेल्थ इंस्पेक्टर, वाणिज्य निरीक्षक व विभिन्न विभागों के अन्य पर्यवेक्षक व स्टेशन अधीक्षक उपस्थित थे|
उल्लेखनीय है की गतवर्ष रेल मंत्रालय की पहल पर भारतीय रेलवे के सभी ए-1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग के निर्धारण हेतु मई 2018 में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से 75 ए-1 श्रेणी और 332 ए श्रेणी स्टेशनों का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया│ जिसमें प्रक्रिया मूल्यांकन, प्रत्यक्ष निरीक्षण और पैसेंजर फीडबैक के आधार पर अंक प्रदान किए गए थे │इसमें अजमेर मंडल के ए-1 श्रेणी में अजमेर स्टेशन और ए श्रेणी में मारवाड़ जंक्शन, उदयपुर सिटी,भीलवाड़ा,फालना,आबूरोड एवं रानी स्टेशनों को शामिल किया गया था│ इस सर्वेक्षण में अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों ने विगत वर्ष की तुलना में रैंकिंग में अत्यधिक सुधार किया और मारवाड़ जंक्शन ने ए श्रेणी में भारतीय रेलवे के 332 स्टेशनों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था │ इस श्रेणी में मंडल के उदयपुरसिटी स्टेशन ने 4थी भीलवाड़ा ने 10वीं, फालना ने 23वीं, आबूरोड ने 36वीं, रानी ने 71वीं रैंक हासिल की │इस प्रकार ए श्रेणी में शीर्ष 10 स्टेशनों में अजमेर मंडल के तीन स्टेशन एवं शीर्ष 50 में पांच स्टेशनों ने स्थान बनाया था │
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!