फेक न्यूज की जांच के लिए कार्यशाला 2 अक्टूबर को

अजमेर । गूगल न्यूज इनीशिएटिव की ओर से फेक न्यूज की जांच के लिए एक कार्यशाला बुधवार , 2 अक्टूबर को दोपहर 12 से 3 बजे तक इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी । कार्यशाला के समन्वयक वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गुंजल ने बताया कि कुछ समय से फेक न्यूज और गलत सूचनाओं का प्रसार तेजी से फैला है । इसकी वजह से समाज में अशांति , साम्प्रदायिक तनाव और दंगे भड़के हैं । सोशल मीडिया पर पोस्ट आते ही सच्चाई जाने बगैर ही उसे फारवर्ड कर दिया जाता है । इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गूगल इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क के सौजन्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है । खासतौर पर पत्रकारों , सम्पादकों , वेब पोर्टल , पत्रकारिता के विद्यार्थियों और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों को तीन घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसमें गूगल इंडिया से प्रशिक्षित अपर्णा प्रवीण कुमार समाचार , फोटो और वीडियो की सत्यता जांचने का तरीका बताएंगी । साथ ही फेक न्यूज का स्रोत पता लगाने का गुर भी सिखाया जाएगा । कार्यशाला हिन्दी में होगी । इसमें भाग लेने वालों को अपना लैपटॉप या स्मार्ट फोन लेकर आना होगा । ताकि प्रैक्टिकल करके समझाया जा सके ।

error: Content is protected !!