चिकित्सा मंत्री पहुंचे सावर, घटना की ली जानकारी

सावर, 07 जनवरी। केकड़ी के नजदीक सावर में आज निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत गिरने से हुए हादसे के बाद चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं सावर पहुंच गए। उन्होंने सावर अस्पताल में मृतक श्रीमती गोपाली के परिजनों को ढ़ाढंस बंधाया। उन्होंने मौके पर ही जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मृतक के परिजनों एवं घायलों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि मृतक एवं घायलों को नियमानुसार सहायता दी जाए।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा मंगलवार देर शाम सावर पहुंच गए। उन्होंने सावर अस्पताल में मृतक गोपाली के परिजनों को ढ़ाढंस बंधाया। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रशासन के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की परेशानी में आमजन के साथ खड़ी है। इस तरह की दुर्घटनाएं नही होनी चाहिए । जिला कलक्टर एवं प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मृतक के परिवार एवं घायलों की हरसंभव मदद की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हें हर तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए।

मंगलवार शाम को सावर में एक निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत गिर जाने से श्रीमती गोपाली देवी पत्नी श्री शोभाग दरोगा उम्र 55 वर्ष चौसला कॉलोनी सावर निवासी की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में श्री संजय पुत्र भूरा रैगर उम्र 35 वर्ष निवासी सदारी, श्री रामदेव पुत्र श्री गोकल लोधा उम्र 45 वर्ष निवासी टांकावास तथा श्रीमती इंदिरा देवी पत्नी श्री द्वारका कहार उम्र 40 वर्ष निवासी चौसला कॉलोनी सावर भी घायल हो गए। घायलों को केकड़ी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के पश्चात इंदिरा देवी की हालत सामान्य हो गई। श्री संजय तथा श्री रामदेव को आगे के उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के लिए रेफर किया गया।

चिकित्सा मंत्री के साथ पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हीरालाल मीणा, युवा कांगे्रस नेता श्री सागर शर्मा, श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!