6वां झूलेलाल जयंती महोत्सव आयोजन हेतु कमेटियों का गठन

सिंधी भाषा में कवि सम्मेलन के साथ सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद की होगी प्रतियोगितायें
अजमेर- 10 फरवरी – पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के आपसी सहयोग से 6वां झूलेलाल जयंती महोत्सव 15 मार्च से 30 मार्च तक बडे धूम धाम से मनाया जायेगा ।
समिति की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ,महामंत्री महेन्द कुमार तीर्थाणी व कोषाध्यक्ष हरि चन्दनानी को बनाया गया। अध्यक्ष के साथ समिति को पूरी कमेटी बनानें के पूर्ण अधिकार दिए गए।
समितियों का गठन किया गया जिसमें प्रेरणा स्त्रोत व आर्शीवाद प्राप्त होगें जिसमें महन्त स्वरूपदास, महन्त हनुमानराम, स्वामी आत्मदास, स्वामी ईसरदास, स्वामी अर्जुनदास, भाई फतनदास, दादा नारायणदास, महेश तेजवाणी रहेगें।
संरक्षक, नरेन शाहनी भगत, भगवान कलवानी, गिरधर तेजवाणी, दौलत राम पमनानी, हरीश वर्यानी सलाहकार मण्डल में एम.टी. भाटिया, ईसरसिंह बेदी, हरीश झामनाणी, नारायणदास हरवाणी वासदेव मंघाणी, अशोक तेजवाणी, राजा ठाराणी, नारायणदास थदाणी, हरीश गिदवाणी, गोविन्द खटवाणी होगें।
9 उपाध्यक्ष बनाये गये हैं जिसमें राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृंदाणी, जगदीश अभिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, तुलसी सोनी, जगदीश भाटिया, श्रीमति पुष्पा साधवाणी, जोधा टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी होगें।
5 मंत्री रहेगें हरीश केवलरामाणी, अनिल आसनाणी, महेश टेकचंदाणी, मनीष ग्वालाणी, श्रीमति दिशा किशनानी व प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा व महेश मूलचंदाणी होगें। वित्त समिति में जयकिशन लख्याणी, मोती जेठााणी, दीपक साधवाणी, नारी वाघाणी, प्रकाश छबलाणी व कमल लालवाणी होगें। कर्यक्रमों का पूर्ण जानकारी कराने के लिये सोशल मीडिया प्रभारी हरीश खेमाणी, भगवान साधवाणी, आई.जी. भम्भाणी, रमेश एच.लालवाणी होगें।
समाजिक आयोजनों में वरिष्ठ समाजसेवियों की स्वागत समिति में हरिराम कोंडवानी मोहन चेलानी, मोहन लालवाणी, बलराम हरलाणी, सुनील मोतियाणी, महेन्द्र (राजू)मनकाणी, किशनचंद हरवाणी, राजकुमार तुल्सियानी, मनोहर पारवाणी, कमल शाहणी, प्रेम केवलरामाणी, भवानी थदाणी, मनोहर मोटवानी राजा जेठाणी, तरूण टिक्याणी होगें।
अलग अलग काॅलोनियों व संस्थाओं की ओर से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु एक सांस्कृतिक समिति बनाई गई है जिसमें के.जे. ज्ञानी, मंघाराम भिरयाणी, घनश्याम भगत, श्रीमति शांता भिरयाणी, गोप मीराणी, राम खूबचन्दाणी, होतचन्द मोरयाणी, लता ठारवाणी, चन्द्र भगत, ललित भगत वासु सोनी रहेगें।
महिला समितियों के प्रतिनिधियों को जोडकर महिला समिति में डाॅ0 लक्षमी ठकुर, श्रीमति कमला गोकलाणी, सुश्री महेश्वरी गोस्वामी,सरस्वती मूरजानी,रूकमणी वतवानी, श्रीमति गीता राम मटाई, श्रीमति रूकमणी भाटिया, श्वेता शर्मा,कुसुम आर्य को जिम्मेदारी दी गई।
जयंती मेें तय कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी को बढाते हुये युवा समिति में कुमार लालवानी मोहन कोटवाणी, मुकेश आहूजा, सुनील लालवाणी, मोहन , गौरव मीरवाणी, गिरीश बाशाणी राजू मूरजानी, हीतेश मंगलानी, नीतेश खेमचन्दाणी रहेगें।
सामाजिक संगठनों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहकार समिति बनाई गई है जिसमें नारायण सोनी, किशोर कुमार कन्हैया लाल मधुष चैधरी, एम.टी. वाधवाणी, दिलीप भूराणी, खेमचन्द नारवाणी, वासुदेव कुंदनाणी, गोविन्द जैनाणी डाॅ. राजेश टेकचंदाणी, अशोक चिबराणी दिलीप थदाणी, दिलीप बूलचंदाणी,, दौलत लौंगाणी, चन्द्र बालाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, वासदेव लालवाणी अनिल चांडवाणी, किशन नेभवाणी, दिलीप मंघनाणी(शक्कू), जयप्रकाश मंघाणी, वासुदेव लालवाणी, दीपक चन्दनाणी, भरत गोकलाणी, ईश्वर शिवनाणी, किशोर टेकवानी पुरषोतम तेजवानी, नारायण रावानी, हरीश शिवनानी, खुशीराम ईसरानी, प्रकाश मूलचंदाणी होगें।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 16 दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिकों में सिन्धी संस्कृति, पहनावा, बोली व युवाओं में सिन्धु संस्कारों को बढावा देने के लिये इस पखवाडे में रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, अमर शहीद हेमू कालानी जयंति कार्यक्रम, सिंधी भाषा में कवि सम्मेलन कार्यक्रम, चेटीचण्ड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह जगह स्वागत जैसे कार्यक्रमों आयोजित किये जायेगें। अजमेर की काॅलोनी, पंचायतें, संस्थाऐं ,मिलकर अपनें कार्यक्रम व दिनांक समिति को देगी उसके बाद पूर्ण कार्यक्रम जारी किया जायेगा।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
मो.9414705705

error: Content is protected !!