उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आय¨जित 808वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाडी सं. 07125, हैदराबाद-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 27.02.20 को हैदराबाद से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 29.02.20 को 04.00 बजे अजमेर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07126, अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.03.20 को अजमेर से 23.35 बजे रवाना होकर दिनांक 05.03.20 को 10.00 बजे हैदराबाद पहुचेगी। इस गाडी में 01 सेकंड एसी, 01 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।
यह गाड़ी मार्ग के सिकंदराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुद्खेड, नान्देड, पूर्णा , बसमत, हिंगोली, वाषीम, अकोला, खण्डवा, ईटरासी, भोपाल, संत हिदराम नगर, सैहोर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम , मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी |
2. काचीगुडा-अजमेर-काचीगुडा उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 07129, काचीगुडा-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 27.02.20 को काचीगुडा से 23.00 बजे रवाना होकर दिनांक 29.02.20 को 12.00 बजे अजमेर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07130, अजमेर-काचीगुडा उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.03.20 को अजमेर से 19.25 बजे रवाना होकर दिनांक 06.03.20 को 03.25 बजे काचीगुडा पहुचेगी। इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 01 एसी चेयर कार, 15 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल २२ डिब्बें होगें।
यह गाड़ी मार्ग के मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुद्खेड, नान्देड, पूर्णा , बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला, खण्डवा, ईटरासी, भोपाल, संत हिदराम नगर, सैहोर, सुजालपुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम , जाउरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी |

3. मछलीपट्ठनम/विजयवाडा-अजमेर- विजयवाडा/ मछलीपट्ठनम लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 07131, मछलीपट्ठनम-विजयवाडा लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 27.02.20 को मछलीपट्ठनम से 13.40 बजे रवाना होकर 16.00 बजे विजयवाडा पहुचेगी। विजयवाडा से यह रेल सेवा गाडी संख्या 07227, नेल्लौर-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा को लिंक करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07132, विजयवाडा-मछलीपट्ठनम लिंक उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 07.03.20 को विजयवाडा से गाडी संख्या 07228, अजमेर-नेल्लौर उर्स स्पेशल रेल सेवा से अलग होकर 12.30 बजे रवाना होकर 14.35 बजे मछलीपट्ठनम पहुचेगी। इस गाडी में 01 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बें होगें। यह गाड़ी मार्ग के चिल्कापुडी, पेडाना, गुडिवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी |

4. नेल्लौर-अजमेर- नेल्लौर उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)-
गाडी संख्या 07227, नेल्लौर-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 27.02.20 को नेल्लौर से 11.00 बजे रवाना होकर दिनांक 28.02.20 को 23.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07228, अजमेर-नेल्लौर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 05.03.20 को अजमेर से 23.45 बजे रवाना होकर दिनांक 07.03.20 को 18.00 बजे नेल्लौर पहुचेगी।
यह गाड़ी मार्ग के औंगुल, चिराला, बापतला, निडुब्रोलू, तेनाली, न्यू गुन्टूर, विजयवाडा, मधहीरा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, रामागुण्डम, मनचेरायल, बेल्लमपल्ली, श्रीपुर, कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, ईटरासी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सैहोर, सुजालपुर, मक्षी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर तथा नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी | इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी एवं 04 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बें होगें।

5. नांदेड़-मदार(अजमेर)-नांदेड उर्स स्पेशल (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 07641, नांदेड़-मदार (अजमेर) उर्स स्पेशल दिनांक 28.02.20 को नांदेड से 16.00 बजे रवाना होकर दिनांक 29.02.20 को 23.35 बजे मदार (अजमेर) पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07642, मदार (अजमेर)-नांदेड उर्स स्पेशल दिनांक 04.03.20 को मदार (अजमेर) से 21.25 बजे रवाना होकर दिनांक 06.03.20 को 07.00 बजे नांदेड पहुचेगी।
यह गाड़ी मार्ग के पूर्णा जं0, परभणी जं., सेलू, परतूर, जालना, औरंगाबाद, रोटेगांव, मनमांड, भुसावल, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सैहोर, मक्षी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी| इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय कुर्सीयान, 01 वातानुकुलित कुर्सीयान, 03 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!