उद्यम समागम कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर, 20 फरवरी। सूक्ष्म, लधु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार एवं उद्योग विभाग, राजस्थान, सरकार जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में अरबन हाट में चल रहे उद्यम समागम कार्यक्रम के द्वितीय दिवस गुरूवार को राष्ट्रीय सेमीनार /कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग संघों के प्रतिनिधियों, एमएसएमई उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, गोटा कामगारों, बुनकरों एवं युवा उद्यमियों द्वारा उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लिया गया।

जिला उद्योग केन्द के महाप्रबन्धक श्री रवीश कुमार शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन में उद्यम समागम कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019, मुख्यमंत्री लधु उधोग प्रोत्साहन योजना, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र सहित प्रमुख विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई ।

कार्यक्रम के दौरान इन्द्रप्रस्थ गैस लि, के श्री नितिन वैष्णव, मुख्य प्रबंधक द्वारा अजमेर में प्रस्तावित गैस पाईप लाईन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि औद्योगिक एवं धरेलू दोनो क्षेत्रों के उपभोक्ता इस प्रोजेक्ट से लाभान्वित हो सकेगें । इस मौके पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. जयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पवन तिवारी, द्वारा गैस जनरेटर पर प्रस्तुतिकरण दिया गया । विनायक डिस्टीब्यूटर, के श्री सिराज अहमद भाटी, द्वारा वाहनों में सीएनजी के प्रयोग के संबंध में उपस्थित उद्यमियों को जानकारी प्रदान की गई ।

फेडरेशन आफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्रीज जयपुर के श्री अभिषेक शर्मा, द्वारा एक्सपोर्ट डक्यूमेंटशन एण्ड इन्सेन्टिव्स विषय पर विस्तृृत जानकारी प्रदान करते हुए उद्यमियों को निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। जैम पोर्टल दिल्ली के बिजनेस फेसिलिटेटर श्री सूरज शर्मा, द्वारा गर्वेमेंट ई-मार्केट प्लेस पोर्टल की विस्तृत जानकारी देते हुए उद्यमियों को पोर्टल पर पंजीकरण करा सरकारी विभागों की क्रय प्रक्रिया अन्तर्गत भागीदारी बढाने हेतु प्रोत्साहित किया ।

अमेजॉन ई-मार्केटिंग पोर्टल के श्री विक्रम कुमार द्वारा अपने प्रस्तृतिकरण में अवगत कराया गया कि छोटे उद्यमी एवं हस्तशिल्पी भी अपने उत्पादों का विक्रय सरलतापूर्वक अमेजॉन जैसे ई-मार्केटिग पोर्टल से कर सकते है। इसी क्रम मे श्री शलभ टण्डन, सहायक अभियंता जिला परिषद अजमेर द्वारा राजीव गांधी जल संचय कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए उद्यमियों से सीएसआर के अन्तर्गत अधिकाधिक सभ्भव सहयोग के संबंध में उद्बोधन दिया गया। वाणिज्य कर विभाग, अजमेर की श्रीमती अनीता मीना, संयुक्त आयुक्त जीएसटी, एवं श्रीमती कविता चांडक, सहायक आयुक्त जीएसटी द्वारा गुडस एवं सर्विस टेक्स की प्रक्रिया तथा अन्य विषयों के संबंध में उद्यमियों को जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया ।

कार्यक्रम में रीको लि. अजमेर के वरि. उपमहाप्रबन्धक श्री एस.पी.शार्दुल, श्री राजेश शर्मा, संभाग अधिकारी(खादी), एवं फैक्ट्री एण्ड बॉयलर विभाग, अजमेर के निरीक्षक, श्री सौरभ चौधरी द्वारा भी अपनी अपनी विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उद्यमी श्री सुरेन्द्र लोढा, श्री राजेश शर्मा, श्री वी.पी सिंह, श्री अशोक शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री राजकुमार लुधानी, श्री गिररज अग्रवाल, इत्यादि भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के समन्वयक श्री डी.एन.माथुर, सहायक निदेशक,जिला उद्योग केन्द्र, रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में श्री हरिकेश मीना, सहायक निदेशक, जिला उधोग केन्द्र द्वारा सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

error: Content is protected !!