मजदूरों के रहने, खने की व्यवस्था की जाए

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने अजमेर जिला प्रशासन से अजमेर जिले में जितने भी बड़े-बड़े कॉन्प्लेक्स, माल, फ्लैट ,होटल, बनाने वाले कांट्रेक्टर व ठेकेदार द्वारा जो बाहर से काम करवाने के लिए दर्जनों की संख्या में मजदूर लाए गए हैं। उनके रहने खाने की पूरी पूरी व्यवस्था इनके द्वारा करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि अजमेर जिले में जगह-जगह बड़े-बड़े होटल, माल, फ्लैट, फैक्ट्रियां बन रही है उस निर्माण के लिए ठेकेदार ,कांट्रेक्टर ने बिहार, यूपी व कई ग्रामीण इलाकों से मजदूरों को बुलाया गया है। अचानक काम बंद होने से इन मजदूरों के पास ना तो खाने की व्यवस्था है ना रहने की क्योंकि ठेकेदार ने भी इन्हें काम से हटा दिया है ऐसे में जिला प्रशासन इन कांटेक्ट ठेकेदारों को कड़ाई से पाबंद करें कि वह इनकी मूलभूत सुविधाओं खाना रहना आदि की समुचित व्यवस्था करें और उसकी समय-समय पर जानकारी जिला प्रशासन को देवें। आज यह लोग अपने परिवार से दूर अजमेर में पड़े हैं ना उनके पास खाना है ना रहने को जगह।

error: Content is protected !!