242 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही, वसूला 31 हजार 700 का जुर्माना

अजमेर, 15 सितम्बर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारेंटाइन उल्लंघन आदि मामलों में प्रशासन द्वारा लगातार जुर्माना किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से नियमों का पालन करने और महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील की है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आज 242 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 31 हजार 700 राशि वसूली गई।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वाले 75 व्यक्तियों के चालान बना कर 15 हजार 400 का जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 2 दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही कर 400 का चालान काटा गया। इसी प्रकार 6 फीट की सामाजिक दूरी नहीं बनाने वाले 167 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 16 हजार 700 की राशि वसूली गई।

error: Content is protected !!