जरूरतमन्दों के लिए भोजन सेवा में सहयोग देकर आत्मिक संतुष्ठी का अहसास हुआ-उमरावमल बोहरा

प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा गवारिया कालबेलियों की बस्ती के साथ डैरो में सेवा दी
——————————————-
श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा पुष्कर के पास बसी गवारिया बस्ती, कालबेलिया बस्ती व ग्राम डुंगरिया खुर्द की कच्ची बस्ती व तपती धूप के बावजूद डैरो में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे असहाय, वृद्ध, माताओं व बच्चो को भोजन की सेवा में सहयोग देते हुवे समाजसेवी बापूनगर अजमेर निवासी श्री उमरावमल बोहरा ने कहा कि प्रकृति से पीड़ित ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करना आत्मिक संतुष्ठी का अहसास दिलाता हैं उन्होंने कहा कि हमे ऐसे प्रभुजनो के लिए दिल से सेवा देनी चाहिए
समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरणा व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने जानकारी दी कि प्रतिदिन ग्राम डुंगरिया खुर्द में शिक्षका रोशनदीप श्रीमाली व वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं की देखरेख में बनवा कर बटवाया जा रहा हैं
इसी प्रकार पुष्कर में सुखदेव भट्ट के संयोजन में भोजन का निर्माण कर आज गावरिया व कालबेलियों की बस्ती में वितरण करवाया गया
अध्यक्ष जी एम जैन ने सेवा सहयोगी श्री उमराव मल जी बोहरा के प्रति आभार प्रकट करते हुवे बताया कि यह सेवा समिति सदस्यो, भामाशाहो व समाजसेवियों आदि के सहयोग से आगे भी जारी रखी जायेगी
प्रवक्ता अतुल पाटनी ने जानकारी दी कि अतिशीघ्र इस क्षेत्र में रसोई के कार्य मे आने वाली सामग्री भी भेंट की जाएगी
पदमचंद जैन
संयोजक

error: Content is protected !!