टी बी MDR-XRD से ग्रसित मरीजो को न्यूट्रेशन किट का वितरण

आज दिनांक 26-07-2021 राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में कमला नेहरू टी बी अस्पताल में 10 गंभीर टी बी MDR-XRD से ग्रसित मरीजो को न्यूट्रेशन किट का वितरण किया यह वितरण टी बी से ग्रसित मरीजों के स्वास्थ में लाभदायक सिद्ध होगा इस कीट में चना दाल काला चना सोयाबीन मंगोड़ी मूँग डाल चवला दाल ऐग ट्रे को सम्मिलित किया जिससे इन मरीजो को भरपूर प्रोटीन मिल सके

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा के अनुसार कोरोना के दूसरी लहर का असर इन टी बी मरीजो पर भी पड़ा है जिसको देखते संस्थान द्वारा आज 10 मरीजो को जो MDR-XDR केटेगरी में आते है न्यूट्रेशन का वितरण किया गया संस्था का यह कार्यक्रम न्यूट्रेशन फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्यूरिंग कोविद के अंतर्गत किया गया है कार्यक्रम में डॉ नीरज गुप्ता मौजूद रहे डॉ नीरज गुप्ता जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा संस्थान समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का संचालन कर टी बी मरीजो को बीमारी से उभरने के लिए यह न्यूट्रेशन किट मददगार सिद्ध हो रहा है कार्यक्रम में अस्पताल से तुषार संस्थान से प्रशांत ,सरोज ,लक्ष्मण , मौजूद रहे।

error: Content is protected !!