काली माता के मेले पर निकाली शोभायात्रा का भव्य स्वागत

अजमेर ! सर्वश्री रेगरान चारों बारी पंचायत की ओर से आज काली माता के मेले के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का आज जवाहर फाउंडेशन द्वारा आगरा गेट स्थित सब्जी मंडी पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
जवाहर फाउंडेशन द्वारा शोभा यात्रा का आगरा की सब्जी मंडी पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर आइसक्रीम का वितरण किया गया। इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल पार्षद कपिल सारस्वत द्रौपदी कोली हरिप्रसाद जाटव मुकेश सबलानिया अरशद बुलंद उमेश शर्मा नवल किशोर शर्मा सुरेश चंद सोनी मेहराज खाम आदि ने शोभा यात्रा का स्वागत किया !

error: Content is protected !!