प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ स्वामी (ऋषभदेव) के जन्म एवं तप कल्याणक दिवस

ट्रस्टी प्रमोद चंद सोनी ने बताया आज इसी अवसर पर सोनी जी की नसियाजी मैं सुबह स्वर्ण कलशों से महाभिषेक,जिनेन्द्र अभिषेक ,नित्य नियम पूजन ,आदिनाथ पूजन एवं उसके बाद 1008 आदिनाथ भगवान को ऐरावत हाथी पर विराजमान कर मंदिर जी के चारों और परिक्रमा कर जयजयकार के मध्य उपस्थित श्रावक व श्राविका ने भक्तिमय नृत्य व पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया ।
इस अवसर पर भक्ति संगीत व पूजन कार्यक्रम अंकित पाटनी के मधुर स्वरों मैं सँगीत की धुनों द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रमोद चंद सोनी,लेखचन्द गदिया,प्रवीण गदिया,नवीन गदिया,राजू सोनी,सुनील गदिया,कमल गंगवाल,विनम्र सोनी,सुशील गदिया,प्रकाश पाटनी,मिश्रीलाल गदिया,लोकेश ढिलवारी, मोनू गदिया, प्रतिभा सोनी,मधु पाटनी, सुभाष पाटनी, प्रकाश पांड्या, पवन बडजात्या,नवीन पाटनी,गौरव जैन,पवन गदिया, वीरेंद्र गदिया, विजय पांड्या, अनिल जैन आदि उपस्थित थे।
अंत मे ट्रस्टी प्रमोद चंद सोनी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू अजमेर के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि जन्म आदिनाथ भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव पूरे देश में और अजमेर जिले में बड़े धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।

प्रमोद चंद सोनी
9414002753

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!