अजमेर जिला गौड़ ब्राह्मण सभा की महिला विंग का लहरिया उत्सव आयोजित

अजमेर l अजमेर जिला गौड़ ब्राह्मण सभा की महिला विंग का लहरिया उत्सव रविवार को आयोजित किया गया l जिला गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने बताया कि उत्सव दोपहर 2:00 बजे से माल रोड जी एल ओ मैदान के पास स्थित गौड़ ब्राह्मण समाज के भवन में आयोजित किया गया l जिसमें समाज की महिला लहरिया पहनकर शामिल हुईं l इस अवसर पर विभिन्न गेम्स, नृत्य, गीत आदि के आयोजन एवं प्रतियोगिताएं हुईं l जिनमें महिलाओं ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया l रंग बिरंगे लहरिया पहनकर महिलाएं इठलाती हुई इस भव्य कार्यक्रम में मस्ती करती नजर आई l उन्होंने जमकर यहां सावन के गीतों पर नृत्य किया l कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लहरिया महारानी का खिताब रहा l जिसकी विजेता ममता दीक्षित रहीं l
प्रथम पांच महिलाओं के आगमन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया l सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मधु भारद्वाज, वनिता जैमन, प्रमिला पचौरी, हेमलता कश्यप, करुणा गौड़, उषा भारद्वाज , रमा शर्मा, सुनीता रावत, सुमन गौड़ , चेतन उपाध्याय, बबीता, शिवांगी शर्मा, ममता भारद्वाज, शिल्पी भारद्वाज, पूर्णिमा,निशा, श्वेता आदि ने भाग लिया l
अनिल भारद्वाज
अध्यक्ष
9414008699

error: Content is protected !!