अजमेर ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि ईडी सीबीआई पर इन्कम टैक्स भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा आज अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के स्टार पर्यटक है। इस बार राजस्थान की जनता जागरूक और भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा आम जनता के सामने आ चुका है। आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं पर बात ना कर धर्म की राजनीति से देश को विकास की ओर नहीं विनाश की ओर जा रही है।
उन्होंने लाल डायरी पर तंज करते हुए कहा कि देश फिलहाल तो लाल आंखें देखना चाहता है और आम जनता लाल सिलेंडर पर खून के आंसू रो रही है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का महिला बिल भी जुमलेबाजी साबित होगा इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई बेरोजगारी महिला उत्पीड़न और भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत कम होने के बावजूद केंद्र की भ्रष्ट मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर कर आम जनता को दोनों हाथ से लूट रही है। केंद्र सरकार जीएसटी का हिस्सा राजस्थान सरकार को समय पर नहीं देकर सौतेला व्यवहार कर रही है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुशासन से आम जनता को महंगाई से राहत मिली है। सरकार बनने पर सात गारन्टियो की घोषणा हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी और पिछले 30 साल का रिवाज तोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने युवाओं छात्रों महिलाओं किसान मजदूर हर वर्ग के लिए काम किया है । जनता हमें आशीर्वाद देगी ।
इस अवसर पर
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर ने कहा कि अजमेर शहर में भाजपा के दोनों विधायकों ने अजमेर शहर को विकास की जगह विनाश की राह पर डाल दिया है जो की शर्मनाक है। अजमेर जिले में सांसद दोनों विधायक एव नगर निगम का मेयर सहित पूरा बोर्ड भारतीय जनता पार्टी का है। जिसके फल स्वरुप केंद्रीय भाजपा सरकार की जुमले बाजी और थोथी घोषणा का लाभ जिले की जनता को कभी नहीं मिला और बल्कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की उत्कर्ष व उल्लेखनीय योजनाओं वी गारंटीयों के कारण प्रदेश मे कांग्रेस के पक्ष मे माहौल बना है जिससे भारतीय जनता पार्टी में बौखलाहट है । उनके पास कोई मुद्दा क्रिएट नहीं हो पाया है और ना ही उनके पास में जनता के बीच में जाकर बताने का कोई विजन या उपलब्धि है इसलिए प्रदेश और जिले की जनता कह रही है कि कांग्रेस ने काम किया है दिल से इसलिए राजस्थान में कांग्रेस फिर से यानी कि भारतीय जनता पार्टी डिलीट होगी और कांग्रेस पार्टी रिपीट होगी ।
प्रदेश प्रवक्ता भटनागर ने कहा है कि कांग्रेस ने काम किया है और आगे भी काम करेंगे यही कांग्रेस की गारंटी है जिस पर जनता का विश्वास और भरोसा है।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर प्रवास के दौरान ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था वह अपने वादे से मुकर गए।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोईन महासचिव शिवकुमार बंसल वैभव जैन कैलाश कोमल सुनील केन वसीम खान चंद्रशेखर बालोटिया कशिश बायला रोहित चौहान अनुराग रायपुरिया अब्दुल फरहान धीरज यादव आलोक गुप्ता जुनैद पठान चतुर्भुज शर्मा जाहिद खान मजाहिर चिश्ती सुनील लारा अता मोहम्मद पठान जाहिर अब्बास विक्रम शर्मा अशरफ बुलंद सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का साफा एवं माला पहनकर भव्य स्वागत किया।
प्रियदर्शी भटनागर
-प्रदेश प्रवक्ता
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर
+919414007730