सनातन धर्म ही हमारी पहचान है- स्वामी आत्मदास उदासीन

झूलेेलाल मन्दिर जे.पी. नगर में धार्मिक आयोजन के साथ बुजुर्गों का सम्मान
चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव-2024 पांचवा दिन
अजमेर -4 अप्रेल – पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के पांचवें दिन चेटीचंड उत्सव पर झूलण जी मौज, बहिराणा साहब, झूलेलाल सेवा समिति, अजमेर द्वारां झूलेलाल मंदिर, जेपी नगर, मदार, अजमेर पर पूजन अर्चना व चन्द्रप्रकाश भगत द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
स्वामी आत्मदास ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि हमारे पूर्वज सिन्ध को छोडकर सनातन की रक्षा के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश के विभिन्न प्रान्तों में बसे। हम सबका का अब दायित्व कि पंथों में जाने की बजाय सनातन धर्म का ज्ञान परिवार व युवाओं में पहुचावें। आदर्शनगर प्रेम प्रकाश आश्रम के दादा नारायणदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास व निरंकारी प्रमुख धमनदास ने भी आर्शीवचन दिये।

संयोजक पुष्पा साधवाणी ने बताया कि आराध्यदेव झूलेलाल की पंच महाज्योति समिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, सुधार सभा के अध्यक्ष ईश्वर ठाराणी, समाजसेवी हशू आसवणी, कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी ने प्रज्जवलित कर किया। मशहूर कलाकार चन्द्रप्रकाश भगत ने अपनी प्रस्तुतियों में आराध्यदेव झूलेलाल की महिमा के साथ भगवान श्रीराम के भजन प्रस्तुत किये। क्षेत्रीय वरिष्ठ महिला व उत्कृष्ट दम्पति को भी सम्मानित किया गया। बाल कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम की कृति बनकर आये सभी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पांच प्रतिभाओ का हुआ सम्मान –
समारोह समिति के ं नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि जेपी नगर, मदार में दादा झामटमल टिलवाणी सम्मान आत्माराम शमार्, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान पुष्पा साधवाणी, गोवर्धन महबूबानी भारती सम्मान रवि कोरानी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान पारस सोनी, दादी सुन्दरी केवरमानी सम्मान मनीषा सोनी को शॅाल, माला व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में सिन्धी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। स्वामी द्ादूराम साहिब दरबार की ओर से तैयार झूलेलाल मूर्तियांें को स्मृति चिंह के रूप में दिया गया।
समारोह में जगदीश अबिचंदाणी, विनोद आसनाणी, प्रेम केवलरमानी, डॉ. भरत छबलानी, लीला आसवाणी, हेमा भूराणी, रेखा तोतवाणी, भूमि कोराणी, भारती रामंचदाणी, मीना टेकचंद सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल शुक्रवार 5 अप्रैल को दो कार्यक्रम का आयोजन होगा –
शाम 6 बजे,हिक शाम झूलण जे नाले, स्थान: सेक्टर 2 शिव मंदिर धोलाभाटा कॉलोनी अजमेर, संस्था: पूज्य सिंधी पंचायत, धोलाभाटा। संयोजक आसनदास पारवाणी, पवन साजनाणी, सुरेश मोटवाणी रहेंगे।
सायं 6 बजे हां मां सिंधी आहियां कार्यक्रम, स्थान: ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिल टॉप, अजय नगर, अजमेर, संस्था: सिंधु ज्योति सेवा समिति, अजमेर। संयोजक मंघाराम भिरयाणी रहेंगे। आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
मो.9414705705

error: Content is protected !!