सेवास्तम्भ का विवि पर धरना दूसरे दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में की जा रही बादाखिलाफी के परिणामस्वरूप विवष होकर दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा, धरने पर आज सर्वश्री लालचन्द खींची व सर्वश्री घासीराम मीणा बैठे, धरने को सर्वश्री राकेष शर्मा, सर्व श्री आन्नदीलाल राव सर्वश्री राकेष भूषण शर्मा, सर्वश्री बून्देखां, सर्वश्री रतन लाल शर्मा, सर्वश्री भूप सिंह मीणा, सर्वश्री रामधन मीणा, सर्वश्री रूप सिंह मीणा, सर्वश्री राजकुमार खाडें, सर्वश्री के, एल. मीणा, सर्वश्री आर.एल. डाबरिया, सर्वश्री मुकेष लखन, सर्वश्री मुकेष मीणा, सर्वश्री परमानन्द, सर्वश्री नीरज पंवार, सर्वश्री राजू सिंह,एवं सर्वश्री प्रेम जोनवाल, सर्वश्री दुर्गाषंकर मीणा, सर्वश्री आदि ने धरना स्थल पर आकर सर्मथन प्रदान किया ।
महासंघ के पदाधिकारीयों द्वारा राजस्थान साहित्य आकादमी के अध्यक्ष श्री वेदव्यास को ज्ञापन सौप कर अपनी रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी की मांग से अवगत कराया, श्री वेदव्यास जी ने महासंघ के पदाधिकारियों को आष्वासन दिया कि वे इस मांग के सम्बंध मे कुलपति प्रो. रूपसिंह वारेठ से बात कर इस मांग को पूराकरने का प्रयास करेगें । श्री वेदव्यास जी द्वारा किये जाने वाले इस प्रयास के लिए पदाधिकारियों ने उन्हे धन्यवाद दिया ।
इससे पूर्व मंच को सम्बोधित करते हुये सर्वश्री रामधन मीणा ने सभी साथियों को शान्तिपूर्ण तरीके से चलाये जा रहे धरने के लिए हार्दिक बधाई दी तथा इसी प्रकार धैय के साथ सघर्ष जारी रखने का आहवान किया । आज मंच को सर्वश्री के.एल.मीना, अध्यक्ष सर्वश्री भूपसिंह मीणा, एवं महासघ के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया गया तथा विष्वविद्यालय प्रषासन को चेताया यदि समय रहते हमारी मांग को स्वीकार करते हुये रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष प्रसारित नही किये गये तो इसके गम्भीर प्ररिणाम विष्वविद्यालय प्रषासन को भुगतने होगे ।
महासंघ के अध्यक्ष सर्वश्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 26.07.13 को सर्वश्री रामधन मीणा एवं सर्वश्री मुकेष मीणा बैठेगें ।

-भूपसिंह मीणा, अध्यक्ष

error: Content is protected !!