माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के नए बोर्ड प्रबंध मण्डल का गठन

bser 450अजमेर। राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अधिनियम 1957 के तहत नए बोर्ड प्रबंध मण्डल का गठन किया है । राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पदेन सदस्यों के अतिरिक्त अन्य सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा । बोर्ड के सचिव मिरजू राम शर्मा ने बताया कि प्रबंध मण्डल में प्रदेष के विष्वविद्यालयों के कला, विज्ञान व वाणिज्य आदि संकायों से षिक्षाविद् के रूप में प्रो0 श्रीमती माया रानी टांक (संगीत विभाग,राजस्थान विष्वविद्यालय, जयपुर ),प्रो0 जे.पी. यादव (आर्थिक प्रषासन एवं वित्तीय प्रबंन्धन विभाग, राजस्थान विष्वविद्यालय, जयपुर),प्रो0 आर. एन. जाट (गणित विभाग, राजस्थान विष्वविद्यालय , जयपुर ),प्रो0 सत्यनारायण (हिन्दी एवं पत्रकारिता विभाग, जयनारायण विष्वविद्यालय, जोधपुर ) ,प्रो0 एम.एल. बढेरा (लेखाषात्र विभाग, जयनारायण विष्वविद्यालय, जोधपुर ) , प्रो0 पी .के .षर्मा (रसायनषास्त्र विभाग जयनारायण विष्वविद्यालय ,जोधपुर ) प्रो0 डी.एस.चूण्डावत (वाणिज्य विभाग, मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय ,उदयपुर ),प्रो0 कनिका .षर्मा (वनस्पतिषास्त्र विभाग, मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय ,उदयपुर) और प्रो0 षरद. श्रीवास्तव (अंग्रेजी विभाग ,मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय ,उदयपुर) को मनोनित किया गया है । महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में डॉ श्रीमती रेणु षर्मा प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय केकडी (अजमेर) , एस.एल मीणा प्राचार्य ,राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर को मनोनित किया गया है । राज्य षिक्षक संघ प्रतिनिधि के रूप में राजस्थान षिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष बी.एल सैनी और रेसला के अध्यक्ष मोहन सिहाग, राज्य में इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में एम.एन.आई.टी जयपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के डॉ एम.सी गोविल ,चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में कोटा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर. के. असेरी, राज्य में कृषि महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में जयपुर के राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय दुर्गापुरा सेंटर के मृदा विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो0 चन्द्रदेव ,राज्य में पषु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में बीकानेर के पषु चिकित्सा विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ए.के गहलोत ,षारीरिक षिक्षा विषेषज्ञ के रूप में बाबूसिंह कोच कुष्ती भरतपुर और षिक्षा विभाग के निरीक्षक अधिकारी के रूप में बीकानेर के जिला षिक्षा अधिकारी अख्तर अली और अलवर के जिला षिक्षा अधिकारी भेरूराम को मनोनित किया गया है । श्री षर्मा ने बताया कि मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्रधानों का प्रतिनिधित्व करने वाले आठ व्यक्तियों के रूप मंे पुरूषोत्तम भारद्वाज, प्राचार्य राजकीय जवाहर उच्च विद्यालय ,अजमेर ,श्रीमती गिरजेष भारद्वाज, प्राचार्य एस.एस जैन सुबोध बालिका स्कूल जयपुर ,श्रीमती कुसुम सोलंकी ,प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर जोधपुर , छत्तर सिंह ,प्राचार्य ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपला भरतपुर , मोहम्मद नसीम प्राचार्य, डाईट ,टोंक ,षांतिलाल निनामा ,प्राचार्य , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारावाडा ,डूंगरपुर ,धर्मेन्द्र जाटव, प्राचार्य मोनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर , राजाराम विष्नोई ,प्राचार्य , भोपालवाला आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल श्रीगंगानगर को मनोनित किया गया है । राज्य सरकार ने ष्षैक्षिक हितों के प्रतिनिधि के रूप में संस्कृत षिक्षा जयपुर के एकेडमिक ऑफिसर एन.एस बिस्सा और अध्यापक प्रषिक्षण महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में जयपुर के ईष्वरम्मा षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ प्रतिभा पाराषर को बोर्ड प्रबंध मण्डल में बतौर सदस्य मनोनित किया गया है । बोर्ड प्रबंध मण्डल में सात पदेन सदस्य भी है ।
-राजेन्द्र गुप्ता, उपनिदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!