टाटा की कारों पर डेढ़ लाख तक की छूट

जहां दूसरी वाहन कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं, वहीं टाटा मोटर्स ने अपनी विभिन्न मॉडल की कारों पर भारी भरकम छूट का एलान कर दिया है। कंपनी के ‘अल्टीमेट दिसंबर ऑफर’ के तहत ग्राहकों को विभिन्न मॉडल पर 25,000 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह पेशकश दिसंबर तक ही वैध रहेगी।

ऑफर के तहत कंपनी की हाल ही में लांच मांजा क्लब क्लास पर 50,000, इंडिगो ईसीएस पर 45,000 और इंडिका विस्टा पर 60,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इंडिका ईवी2 पर 35,000 रुपये की छूट की घोषणा की गई है। इसके अलावा कंपनी ने नैनो पर 25,000 रुपये, सूमो गोल्ड पर 50,000 और आरिया पर 1.50 लाख रुपये की छूट दी है। नवंबर में टाटा मोटर्स की बिक्री में 34.99 फीसद की भारी गिरावट आई है। घरेलू बाजार में बीते माह कंपनी ने 18,031 कारें बेचीं। पिछले साल के नवंबर में यह आंकड़ा 27,735 कारों का था।

इससे एक दिन पहले ही मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर [टीकेएम] और जनरल मोटर्स ने जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मुनाफे पर दबाव का हवाला देते हुए बाकी कार कंपनियों ने भी कीमतों में वृद्धि पर विचार की बात कही है। मारुति सुजुकी अपने सभी मॉडल की कीमतों में 20,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी। टोयोटा ने भी कीमतों में एक से दो फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा की है। जनरल मोटर्स का कहना है कि जनवरी से उसकी कारों की कीमतें तीन फीसद बढ़ सकती हैं। होंडा कार्स इंडिया और फॉक्सवैगन ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है।

error: Content is protected !!