एयर इंडिया 17 फरवरी तक नहीं उड़ाएगी ड्रीमलाइनर

एयर इंडिया अपने छह बोइंग 787 ड्रीमलाइन विमानों का परिचालन 17 फरवरी तक बंद रखेगी। विमानों की लीथियम आयन बैटरी में खराबी के मामले में अमेरिकी और जापानी प्रशासन के परीक्षण में देरी की वजह से एयर इंडिया सूत्रों ने यह आशंका जताई है।

विमानों में खराबी की बात सामने आने के बाद एयर इंडिया ने 17 जनवरी को इन उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था। अमेरिकी नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सलाह जारी होने के बाद भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने इन विमानों की उड़ानें बंद करने का निर्देश जारी किया था।

शुरुआत में एयर इंडिया को उम्मीद थी कि इन विमानों को परिचालन करीब एक सप्ताह बंद रहेगा लेकिन एयर इंडिया सूत्रों का कहना है कि बैटरी के परीक्षण में देरी की आशंका है, इससे विमानों का परिचालन 17 फरवरी तक बंद रह सकता है।

ड्रीमलाइनर विमानों को सार्वजनिक क्षेत्र की यह एयरलाइन अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए एक बड़ी उम्मीद के रूप में देख रही थी। इन विमानों की उड़ानों से कंपनी को प्रति दिन दो करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व हासिल हो रहा था।

error: Content is protected !!