सार्वजनिक पार्को के साथ -साथ सरकारी कार्यालय भी बन रहे है नशेड़ियों का अड्डा

IMG-20150415-WA0040IMG-20150415-WA0041सार्वजनिक पार्को पर होने लगी है नशेड़ियों व खानाबदोश लोगो की भरमार लेकिन सबसे बड़ी बात यह है जिस तरह इनकी तादाद हर जगह बढ़ती जा रही है ऐसे लोगो पर पुलिस और प्रसाशन को पैनी नज़रे रखना जरुरी हो गया है सुरक्षा और देखभाल के अभाव में कोई भी बड़ी घटना भी घटित हो सकती है, और इस आशंका कतई इंकार नहीं किया जा सकता. आज सार्वजनिक पार्क सिर्फ नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है.इस तरह के नशेड़ी सरकारी कार्यलयों में भी ,हमें देखने को मिल जाते है सूफी संत ख्वाजा की नगरी अजमेर में धीरे -धीरे हर जगह नशेड़ियों का कब्ज़ा होता चला जा रहा है नशे का सेवन करने के बाद सरकारी कार्यलय हो अस्पताल हो या फिर सार्वजनिक पार्क सभी स्थानो पर यह पड़े मिल ही जाते है अजमेर  जिला मुख्यालय के 19 नंबर कमरे के बहार सीढ़ियों पर पड़ा यह नशेड़ी जिस पर शायद किसी भी व्यक्ति या फिर किसी भी सरकारी अधिकारी की नजर ही नहीं पढ़ी या फिर किसी ने देख कर इसे अनदेखा कर दिया , लेकिन किसी ने भी इस व्यक्ति को यहाँ से उठाने या फिर हठाने की जहमत नहीं उठायी ! इस तरह की छोटी सी लापरवाही का अंजाम बड़ा भी हो सकता है इस तरह से नशे का सेवन करने वालो के खिलाफ प्रसाशन को सख्त से सख्त कार्यवाही करने की जरुरत है जो इस तरह से नशा करने के बाद सार्वजनिक या सरकारी कार्यलयों के बहार अस्त -व्यस्त पड़े रहते है इन लोगो पर कार्यवाही की जानी जरुरी है

Kishor singh solanki 
[email protected]
09929598618

error: Content is protected !!