हनुमानजी ओर हज़रत अली का जन्मउत्सव मनाया

हिन्दु ओर मुस्लिम धर्म मे शक्ति के रूप में देखे जाने वाले हनुमानजी ओर हज़रत अली का जन्मउत्सव 31 मार्च को मनाया गया

नवाब हिदायतउल्ला
अजमेर।(नवाब हिदायत उल्ला) पूरे देश में आज हिन्दु ओर मुसलमानों ने शक्ति के रूप में देखे जाने वाले हनुमानजी ओर हज़रत अली का जन्मउत्सव बड़े ही अकीदत ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहाँ हनुमानजी के मंदिरों में सुंदर काण्ड हुए तो ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हज़रत अली की शान में महफिल का आयोजन हुआ। देश भर में हिन्दू ओर मुसलमान इन दोनों शक्ति के रूपों को बोहत एहतराम से श्रद्धा रखते हैं।लेकिन किसी भी नेशनल मीडिया और अखबार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ओर ना ही दोनों धर्मो के अनुयायी जो इन दोनों शक्तिओ को अपना अराध्य मानते है ने सोचा कि जिन शक्तिओ का जन्म दिन एक साथ है ।उनको मानने वाले आपस में क्यों उलझ रहे है ? हनुमान जी हमेशा रामजी के साथ सच्ची श्रद्धा के साथ रहे और उनकी सेवा की । वही हज़रत अली हमेशा पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के साथ रहे । ये हमसब के लिए एक सोचने का विषय है कि दोनों शक्तिओ का जीवनकाल एक जैसा रहा तो फिर हम क्यों इन महाशक्तियों से प्रेरणा नही लेते

error: Content is protected !!