दिलाई पुष्कर को अतिक्रमण मुक्त किये जाने की शपथ

◆ *स्वतंत्रता दिवस के समारोह में उपखंड अधिकारी हरि सिंह लंबोरा ने दिलाई पुष्कर को अतिक्रमण मुक्त किये जाने की शपथ ••••*

◆ *स्कूली बच्चो द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति , कार्यक्रम में व्याप्त अव्यवस्थाओ से नाराज हुए लंबोरा , पालिका प्रशासन से जताई नाराजगी ••••*

राकेश भट्ट
देश के बाकी शहरो की तरह धार्मिक नगरी पुष्कर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । वैसे तो यहां सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं सहित निजी स्कूलों में भी आजादी के 72 साल पूरे होने पर हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया परंतु स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह नगर पालिका पुष्कर द्वारा स्थानीय मैला मैदान में आयोजित किया गया । तय कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक सुरेश सिंह रावत थे परंतु किन्ही कारणों के चलते वे इसमे शामिल नही हो सके इसलिये दो दिनों पूर्व ही उपखंड अधिकारी का जिम्मा संभालने वाले आर ए एस अधिकारी हरि सिंह लंबोरा को मुख्य अतिथि बनाया गया ।

उपखंड अधिकारी लंबोरा ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया और स्कूली बच्चो की परेड को सलामी दी । इसके पश्चात पुष्कर को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के लिए लंबोरा ने मंच से खड़े होकर मौजूद सभी नागरिकों और स्कूली बच्चो को शपथ भी दिलवाई । उन्होंने कहा कि पुष्कर का जितना धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है उसके हिसाब से यहां अभी बहुत कुछ सुधार किए जाने की जरूरत है । इसमे सबसे ज्यादा जरूरत पुष्कर को अतिक्रमियों से मुक्त करवाये जाने की है । वे जल्द ही इसके लिए अभियान शुरू करेंगे इसलिए इस काम मे उन्हें सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है । इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक , तहसीलदार विमलेंद्र राणावत , अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत , उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत , पार्षद महेश पाराशर , जयनारायण दग्धी , पुष्कर नारायण भाटी , मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव , रघु पारीक , बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर , पुलिस अधिकारी सहित कई गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे मौजूद थे ।

*स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुति ••••*
मैला मैदान में आयोजित इस समारोह में पुष्कर की राजकीय बालक , बालिका विद्यालयों के अलावा , यू आर एम स्कूल , तारामणि स्कूल , पाराशर स्कूल , अजनेश्वर स्कूल , प्रवीण स्कूल , सहित अन्य स्कूलों के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने पहले परेड और फिर शानदार पी टी का प्रदर्शन किया साथ ही राजस्थानी गीतों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसे मौजूद सभी लोगो ने जमकर सराहा । हालांकि खुले मैदान में तेज धूप के चलते स्कूली बच्चो सहित अतिथियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।

*कार्यक्रम में व्याप्त अव्यवथाओ से नाराज हुए लंबोरा , कहा 26 जनवरी तक रहा तो होगा शानदार आयोजन •••*
कार्यक्रम के दौरान कई बार अव्यवस्थाएं देखने को मिली , कभी बच्चो की परेड में थोड़ी तालमेल की कमी नजर आई तो कभी धूप से परेशान बच्चो द्वारा मुख्य अतिथि लंबोरा के भाषण के दौरान ही उठकर जाने का नजारा देखा गया । पुलिस के जवानों द्वारा दिये गए गार्ड ऑफ ऑनर में मौजूद मात्र 5 जवानों में भी आपसी सामंजस्य नजर नही आया । यह सब देखकर मुख्य अथिति लंबोरा उखड़ गए और उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक पालिका प्रशासन को मंच से ही खरी खोटी सुना दी । उन्होंने कहा कि इस तरह का अव्यवस्थित आयोजन उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नही देखा । खास बात यह है कि उन्होंने आयोजको से इतना तक कह दिया कि यदि आगामी 26 जनवरी तक वे यहां पर नियुक्त रहे तो ऐसा शानदार आयोजन करवाऊंगा जिसे लोग कई सालों तक याद रखेंगे । आलम यह था कि लंबोरा ने अपने भाषण के दौरान 4 से 5 बार कार्यक्रम के प्रति नाराजगी जताई ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!