देखते हैं कब हमारा प्रशासन जागेगा !!

mittal hospital road-नील शर्मा- अजमेर सिटी में यातायात वयवस्था के क्या हाल है ये तो आप सब को पता ही है
2-3 दिन पहले हमारे अजमेर जिला के आई जी महोदये पालीवाल साहब ने सभी आला अधिकारियो की एक बैठक बुला के बताया था की अजमेर सिटी में अब यातायात वयवस्था को सुधारा जायेगा अभी भी क्या हाल है अजमेर जिला के आइये हम बताते है
ये है अजमेर का एक सबसे व्यस्ततम इलाका मित्तल हॉस्पिटल के पास की कुछ तस्वीरे!!
हमारे अजमेर जिला के परसिद्ध मित्तल हॉस्पिटल ने पार्किंग के क्या पुख्ता इंतजाम किये है
क्या पूरे दिन में कोई पुलिस कांस्टेबल या कोई आला अधिकारी यहाँ से नहीं गुजरते.
आमजन को यहाँ से गुजरते समाये कितनी समस्यों का सामना करता पड़ता होगा इस बात का तो आप खुद भी अंदाजा लगा सकते है.! हमारा परशासन कब जागेगा जब कोई बड़ा हादसा होगा तब !
या परशासन किसी बड़े हादसे का इतजार कर रहा है!!
देखते है कब हमारा परशासन जागेगा !!
mittal hospital road 1mittal hospital road 2mittal hospital road 3

1 thought on “देखते हैं कब हमारा प्रशासन जागेगा !!”

  1. अजमेर में अनेक स्थानों पर बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाने की अत्यन्त आवश्यकता है, इसके लिए अजमेर नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण (ए.डी.ए.) को संयुक्त रूप से यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर पहल करनी चाहिए. लोगों को इस बात के लिए पाबंध किया जाना चाहिए कि वे अपने वाहन पार्किंग के लिए निश्चिंत स्थानों पर ही खड़ा करें. इससे यातायात व्यवस्था में सुधार की सम्भावना है. धन्यवाद. – केशव राम सिंघल

Comments are closed.

error: Content is protected !!