सीरिया में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों के अभियान पर पूर्णविराम


संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक दल ने सीरिया में अपने अभियान को समेट लिया है.

सीरिया शासन ने विपक्ष के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उपराष्ट्रपति फारुक अल शरा ने राष्ट्रपति असद का साथ छोड़ दिया है. हाल ही में सीरियाई सेना ने देश भर में विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किये थे.

संयुक्त राष्ट्र के इस अभियान के नये दूत लखदर ब्राहिमी के लिये पश्चिमी देशों समेत रूस और चीन से भी समर्थन मिला था. अल्जीरियाई नेता लखदर को शुक्रवार को कोफी अन्नान के स्थान पर दूत चुना गया.

दमिश्क में सरकारी टेलीविजन ने बयान जारी किया कि शरा ने कभी भी देश छोड़ने के बारे में नहीं सोचा. मीडया और विपक्ष का दावा था कि शरा देश छोड़ गये हैं.

शरा 30 सालों से शीषर्तम पदों पर बने हुये हैं.

एक अन्य मंत्री ने कहा कि शरा नजरबंदी में हैं और अन्य शीर्ष नेताओं पर नजर रखी जा रही है. तेल मंत्री अबोदो हुसामेद्दीन ने अल अरबिया चैनल से कहा कि शरा सीरिया को छोड़ कर जाने का प्रयास कर रहे हैं पर कई वजहों से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं जिसमें उनका नजरबंदी में होना भी प्रमुख वजह है.

error: Content is protected !!