अनिता भदेल कर रही हैं बहिन को तैयार

चौराहे पर चर्चा है कि अजमेर नगर निगम के आगामी चुनाव में मेयर का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होने के बाद अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल अपनी छोटी बहिन के इस पद पर चुनाव लडऩे की संभावनाओं पर विचार कर रही हैं। हालांकि यह अफवाह फिलहाल प्रीमैच्योर है, मगर चर्चाओं में है जरूर। हो सकता है कि वे फिलहाल केवल पार्षद का चुनाव लड़वाने पर ही विचार कर रही हैं और मेयर के चुनाव की संभावना बाद में तलाशें। हालांकि इस पद के लिए भाजपा की अनेक महिला नेत्रियां दावेदार हैं, जिनमें सबसे प्रमुख हैं जिला प्रमुख श्रीमती वंदना नोगिया। वो इस वजह से कि एक ओर जहां कोली समुदाय से श्रीमती भदेल हैं, वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष पद पर भी कोली नेता डॉ. प्रियशील हाड़ा की नियुक्ति कर दी गई है। ऐसे में मेयर पद के लिए भी किसी कोली महिला को चुनाव लड़ाना नामुमकिन सा है, मगर राजनीति में हर किस्म की संभावनाएं मौजूद रहती हैं। एक प्रबल संभावना तो ये भी है कि स्वयं श्रीमती भदेल भी ऐन वक्त पर दावेदारी ठोक सकती हैं और वे सक्षम भी हैं, हालांकि वे यह चुनाव लडऩे से वे साफ इंकार कर चुकी हैं। बेशक मेयर पद का प्रत्याशी तय करते समय जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा, मगर इतना भी तय है कि पार्टी जिस को भी प्रत्याशी बनाएगी, उसके प्रति अडिग रही तो सारे समीकरण ताक पर भी रख सकती है। अब तक का अनुभव तो यही बताता है।

error: Content is protected !!