केजरीवाल लांच करेंगे अपना न्‍यूज चैनल

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तेज करने के लिए अपने सहयोगी प्रशांत भूषण के साथ टेलीविजन चैनल चलाने की योजना बना रहे हैं। इस चैनल का उद्देश्य मुनाफा कमाने की बजाए ध्यान जनता से जुड़े मसलों पर केंद्रित करना होगा। इस चैनल के माध्‍यम से भ्रष्‍टाचार से जुड़ी खबरों को जनता के सामने लाया जाएगा। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक भूषण ने बताया कि हम एक चैनल शुरू कर रहे हैं, जिसका ध्यान जनता से जुड़े मसलों पर होगा। उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि यह चैनल आप तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि जनता की परेशानियों को भी उजागर करेगा। वहीं उन्होंने इसका दायरा बड़ा होने की भी बात कही। हालांकि भूषण ने इस चैनल से जुडऩे वाले लोगों के नामों पर चुप्पी साध ली। हम एक टीम बना रहे हैं और हमें रकम का इंतजाम करना है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल एवं प्रशांत भूषण के प्रेस कांफ्रेंस को कवर करने वाले चैनलों को मुकेश अंबानी ने नोटिस भेजा था, जिसके बाद चैनल उनकी खबरों को प्रसारित करने से बच रहे हैं।

error: Content is protected !!