दस साल बाद फिर जगी उम्मीद की किरण, इस बार नही होगी वार्ड की अनदेखी

DSC_0055सिरसा, 12 मार्च। नगर परिषद सिरसा के भविष्य में होने वाले चुनावों की हलचल शुरू हो गई और लोगों ने अपने अपने वार्डों में भावी उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है। इसी संदर्भ में वार्ड नम्बर दो, जोकि महिला वर्ग के लिए आरक्षित है, की महिलाओं ने एकत्रित होकर अपना प्रत्याशी चुनने के लिए विचार विमर्श करने उपरांत शीला रानी के नाम पर सहमति व्यक्त की है। शीला रानी को वार्ड वासियों द्वारा समाजसेवा के लिए तथा दुख सुख में भागीदारी के लिए विशेष सम्मान दिया जाता है। भावी प्रत्याशी के चयन के लिए एकत्रित हुई रीटा शर्मा, सुनीता चावला, मंजू, शालू, नीलम, धर्म देवी, कैलाशो देवी, कौशल्या देवी, वीना भारती, दीक्षा, प्रियंका चावला, ममता इत्यादि चाहती है कि शीला रानी पत्नी वेद प्रकाश को ही चुनावी मैदान में उतार कर कामयाब किया जाए, जिसके लिए वार्ड की महिला मतदाता भरपूर समर्थन देंगी। वार्डवासियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें शीला रानी से कई उम्मीदें है, जिन पर पिछले दस सालों से कोई भी पार्षद खरा नहीं उतरा। पिछले दस सालों में वार्ड की जो अनदेखी हुई है, उसके निवारण  के लिए वार्ड की सभी महिलाओं, पुरूषों, युवक-युवतियों ने श्रीमति शीला रानी को अपना प्रतिनिधि बनाने का निर्णय लिया है और शीला रानी ने भी वार्ड वासियों को यह आश्वासन दिया है कि वे अपने स्तर पर एवं सभी के सहयोग से वार्ड में हर प्रकार की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने का प्रयास करेंगी।

error: Content is protected !!