श्रीमाली समाज राष्ट्रिय स्तर पर बनाएगा आपदा राहत कोष :- दवे

badh prbhavit ilake ka jayja lete shrimali samaj ke rashtriy adhykshगुजरात में आई बाढ़ से प्रभावित हुए गावों में समाज के परिवारों को हुए नुकसान का जायजा लेने अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज के राष्ट्रिय कार्यकारिणी पदाधिकारियों की एक टीम ने गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर जायजा लिया , इस अवसर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष ने समाज में राष्ट्रिय स्तर पर आपदा राहत कोष के अलग से ही गठन करने की घोषणा भी की

अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख हेमेंद्र श्रीमाली ने बताया कि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिंरजीलाल दवे के नेतृत्व में गुजरात के बनासकांठा जिले के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गावों का दौरा किया , गावों के लोग अभी भी उस विभीषिका से उबर नही पाए हे जैसे ही आसमान में बादल देखते हे उन्हें भी बाढ़ का भय सताने लगता हे , सरकारी सहायता आरम्भिक स्तर की उन प्रभावित परिवारों तक पहुंची हे लेकिन अभी तक पुनर्निर्माण वाले काम शुरू नही होने से लोग परेशान हे , राष्ट्रिय अध्यक्ष ने गुजरात सरकार से मांग की हे की जल्द ही प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण वाले काम शुरू कराए जाए , राष्ट्रिय अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने प्रभावित लोगों को समाज की और से प्रति परिवार आर्थिक सहायता भी प्रदान की ।

बाढ़ पीड़ित इलाकों के दौरे के पश्चात बाद राष्ट्रिय कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं गुजरात राजस्थान के पदाधिकारियों की डिसा के किसान भवन कॉन्फ्रेंस हाल में सामूहिक बैठक हुई , बैठक में यह निर्णय लिया गया की समाज में राष्ट्रिय स्तर पर आपदा राहत कोष का अलग से ही गठन किया जाएगा , जिससे भविष्य में होने वाली आपदाओं से प्रभावित परिवारों को तुरंत और पर्याप्त राहत प्रदान की जा सके

प्रभावित इलाकों के दौरे में राष्ट्रिय अध्यक्ष चिरंजी लाल जी दवे साथ राष्ट्रिय उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली पूर्व अध्यक्ष रतनलाल त्रिवेदी शांतिलाल ओझा , राष्ट्रिय मिडिया प्रमुख हेमेन्द्र श्रीमाली , युवा अध्यक्ष महेंद्र बोहरा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष राजकुमारी दवे डिसा श्रीमाली पदाधिकारी महेश भाई सत्य नारायण ओझा अशोक जोशी , जयंती लाल दवे , जगदीश दवे कैलाश चन्द्र ओम प्रकाश व्यास लेखराज श्रीमाली आदि पदाधिकारी शामिल थे

हेमेन्द्र श्रीमाली
राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख
अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज
09414158788

error: Content is protected !!