पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया

screenshot_2016-09-20-20-10-36_resized_1मेनार ।वल्लभनगर तहसील के मेनार गांव में सैंकड़ो युवाओं ने गाँव के मुख्य बाजार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया।
गाँव के मुख्य बाजार में शाम करीब 7:30 बजे सैंकडो की संख्या में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए युवाओं ने एवं भारत सरकार से शहिदों की शहादत का बदला लेने की की मांग करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया ।युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।युवाओं ने बताया कि इतिहास साक्षी हैं मेनार के विर यह बर्दाश्त नहीं कर सकते , सरकार इजाजत दे तो सेना में भर्ती हुए बगैर ही हम पाकिस्तान को लोहे के चने चबा देंगे।उन्होंने भारत सरकार से शहिदों की शहादत का बदला लेने की मांग की हैं ।

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!