“टैलेंट के बाप” MP ऑनलाइन ऑडिशन हेतु विडियो 19 फरवरी तक स्वीकृत

talent ke baap with mom gangulyभोपाल : संगीतमार्तण्ड पद्मविभूषण पंडित जसराज जी के शुभाशीर्वाद से अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले 16 राज्यों के बिच सिंगिंग डांसिंग और एक्टिंग का सबसे बड़ा “कलायुद्ध” रियलिटी शो “टैलेंट के बाप” का मध्य प्रदेश के लिए ONLINE ऑडिशन 19 फ़रवरी तक स्वीकार किया जायेगा. आयोजक विनायक ए जैन लुनिया के अनुसार टैलेंट के बाप अब तक का रियलिटी शो में सबसे बड़ा और सबसे अलग रियलिटी शो होगा क्यों की यह शो “16 राज्यों के बिच कलायुद्ध” है जिसमे सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग के बाप को तराशा जायेगा और वो होगा बॉलीवुड के लिए खरा टैलेंट. आयोजक शुभ सोनी ने बताया की प्रदेश की प्रतिभा को “टैलेंट के बाप” का ONLINE ऑडिशन देने के लिए www.sachchadost.in/talentkebaapauditionform/ लिंक पर क्लिक कर के फॉर्म भरना होगा जिसमे 2 मिनिट का विडियो UPLOAD करना होगा जिसके बाद “टैलेंट के बाप” टीम की तरफ से एक यूनिक कोड जारी किया जायेगा बिना यूनिक कोड के आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

विनायक ए जैन लुनिया
8109913008

error: Content is protected !!